
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद=जिले के छुरा विकासखंड के अंतिम छोर पर उड़ीसा सीमा से सटे कनफाड़ जिड़ार मार्ग पर नक्सलियों सूचना बोर्ड पर पर्चे चिपका कर झंरझरा बांध निर्माण रोकने की चेतावनी जारी की है। हस्तलिखित पर्चे सुनाबेड़ा मैनपुर माओवादी डिवीजन द्वारा चिपकाया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने पर्चो को सूचना बोर्ड पर चस्पा देखा। उसके बाद जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्चो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पर्चे में झरझरा बांध निर्माण कार्य बंद करने को लेकर लिखा गया है।