चलित थाना से पुलिस ने लोगों को किया जागरूक, कटघोरा पुलिस पहुंचा ग्राम रजकम्मा और ढेलवाडीह… लोगों की सुनी समस्या…

कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा कोरबा के दिशानिर्देश पर SDOP महोदय कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के हमराह उप निरीक्षक आर एल डहरिया आरक्षक शिवशंकर, कुमार टंडन, दुलेश्वर कंवर के साथ ग्राम रजकम्मा पहुचकर ग्राम पंचायत रजकम्मा तथा ढेलवाडीह में पंच सरपंच आम नागरिकों तथा स्कूल स्टॉफ के साथ ग्राम सभा चलित थाना आयोजित किया गया जिसमें मोबाइल से ठगी फ्राड व्यक्तियों के घटना करने के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया,यातायात संबधी भी जानकारी दिया गया नियम का पालन करने सुझाव दिया गया, गांव में अवैध शराब बनाने बेचने के संबंध में रोकथाम के सुझाव दिया गया। बच्चों को मोटर सायकल नहीं चलाने के संबंध में सूझाव दिया गया। आम नागरिकों का समस्या सुना गया,जिनके बीच बन रहे फोरलेन से छड़ गिट्टी सीमेंट की वजह से आने जाने में परेशानी होने की समस्या सम्बंधी शिकायत पर मौके पर समझाकर सुलझाया गया। आवेदिका दशमती यादव रजकम्मा के सामान्य शिकायत का निराकरण किया गया है, ग्रामीणों के द्वारा स्कूल एवं पंचायत भवन के आसपास असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में नशापान करने की शिकायत करने पर सतत गश्त, पेट्रोलिंग एवं निगरानी रखने का आश्वासन दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button