अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस होटल में ठहरे, वह कितना आलीशान है? एक रात का किराया जान उड़ जाएंगे होश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर हैं. वे वहां वॉशिंगटन डीसी के होटल द विलार्ड इंटरकॉन्टिनेंटल में ठहरे हैं. ये होटल व्हाइट हाउस के नजदीक स्थित है. इसकी गिनती अमेरिका के सबसे आलीशान होटलों में की जाती है. न केवल भारत बल्कि अन्य देशों से भी आने वाले राष्ट्राध्यक्षों की मेजबानी यहां अमेरिकी राष्ट्रपति करते रहे हैं. इस होटल की एंट्री से लेकर इसके कमरे, रेस्तरां, मीटिंग रूम, गैलरी वगैरह काफी भव्‍य लगते हैं. आइए जानते हैं इस होटल के बारे में.
2/6

इस होटल की वेबसाइट विजिट करते ही आपका मन रोमांचित हो जाएगा. वॉशिंगटन डीसी स्थित इस होटल में बड़े-बड़े और महत्वपूर्ण आयोजन होते रहे हैं. यहां कुल 335 कमरे हैं. इन कमरों को नेवी ब्लू, ग्रे, आइवरी और गोल्ड कलर टच दिया गया है, जो इसे आकर्षक बनाते हैं.

इस होटल की वेबसाइट विजिट करते ही आपका मन रोमांचित हो जाएगा. वॉशिंगटन डीसी स्थित इस होटल में बड़े-बड़े और महत्वपूर्ण आयोजन होते रहे हैं. यहां कुल 335 कमरे हैं. इन कमरों को नेवी ब्लू, ग्रे, आइवरी और गोल्ड कलर टच दिया गया है, जो इसे आकर्षक बनाते हैं.
3/6

इस होटल के क्लासिक कमरों का किराया लगभग 360-390 डॉलर यानी 26,000 से 29,000 रुपये के आसपास है. वहीं इस होटल के सुइट्स (Suits) की बात करें तो इसका किराया 616 डॉलर यानी 45,470 रुपये से शुरू है. सिटी व्यू के हिसाब से इन कमरों का किराया ज्यादा चार्ज किया जा सकता है.

इस होटल के क्लासिक कमरों का किराया लगभग 360-390 डॉलर यानी 26,000 से 29,000 रुपये के आसपास है. वहीं इस होटल के सुइट्स (Suits) की बात करें तो इसका किराया 616 डॉलर यानी 45,470 रुपये से शुरू है. सिटी व्यू के हिसाब से इन कमरों का किराया ज्यादा चार्ज किया जा सकता है.
4/6

होटल के हर कमरे में एक किंग बेड या दो क्वीन बेड लगे हैं. इसके साथ ही आकर्षक सोफे, लाइट्स, पावर आउटलेट, वर्क डेस्क, कॉफी मशीन वगैरह लगे हैं. बाथरूम भी उतना ही शानदार है. जानकारी के अनुसार उनमें वॉक-इन मार्बल शावर, बाथटब के साथ शावर वगैरह लगे हुए हैं.

होटल के हर कमरे में एक किंग बेड या दो क्वीन बेड लगे हैं. इसके साथ ही आकर्षक सोफे, लाइट्स, पावर आउटलेट, वर्क डेस्क, कॉफी मशीन वगैरह लगे हैं. बाथरूम भी उतना ही शानदार है. जानकारी के अनुसार उनमें वॉक-इन मार्बल शावर, बाथटब के साथ शावर वगैरह लगे हुए हैं.
5/6

इस होटल के ऐतिहासिक क्रिस्टल रूम, बॉलरूम और विलार्ड रूम की अपनी खासियते हैं, जहां प्राइवेसी भी पूरी तरह मेनटेन की जाती है. इस होटल में अलग-अलग साइज के कई मीटिंग रूम्स हैं, जिन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस होटल के ऐतिहासिक क्रिस्टल रूम, बॉलरूम और विलार्ड रूम की अपनी खासियते हैं, जहां प्राइवेसी भी पूरी तरह मेनटेन की जाती है. इस होटल में अलग-अलग साइज के कई मीटिंग रूम्स हैं, जिन्हें अपनी आवश्यकता के अनुसार इस्तेमाल किया जा सकता है.
6/6

बताया जाता है कि वर्ष 1816 में पेंसिलवेनिया एवेन्यू के 14वीं स्ट्रीट पर कैप्टन जॉन टायलो द्वारा बनवाया गया रो-हाउस जोशुआ टेनीसन को एक होटल के लिए लीज पर दिया गया था. करीब 3 दशक तक इस होटल का नाम भी बदलता रहा और उसके संचालक भी. 1853 में विलार्ड सिटी होटल में यहां के पहले राष्ट्रपति फ्रैंकलिन पियर्स का स्वागत किया गया था.

बताया जाता है कि वर्ष 1816 में पेंसिलवेनिया एवेन्यू के 14वीं स्ट्रीट पर कैप्टन जॉन टायलो द्वारा बनवाया गया रो-हाउस जोशुआ टेनीसन को एक होटल के लिए लीज पर दिया गया था. करीब 3 दशक तक इस होटल का नाम भी बदलता रहा और उसके संचालक भी. 1853 में विलार्ड सिटी होटल में यहां के पहले राष्ट्रपति फ्रैंकलिन पियर्स का स्वागत किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button