गिरिडीह में नक्सलियों का उत्पात, ब्लास्ट कर उड़ाया रेलवे ट्रैक; कई ट्रेनों के बदले गए रूट

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह के नजदीक नक्सलियों ने बुधवार देर रात बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक (Naxals blow up Rail Track near Giridih) उड़ा दिया. नक्सलियों ने हावड़ा से गया-धनबाद होकर नई दिल्ली जाने वाले रेल रूट को निशाना बनाया है, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

हावड़ा-दिल्ली रेलवे रूट बाधित

घटना की सूचना मिलने के बाद हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग (Howrah-Gaya-Delhi Rail Route) पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. इसके बाद गंगा दामोदर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई है, जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

जारी है रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम

बताया जा रहा है कि रात लगभग 12:15 बजे नक्सलियों का दस्ता इस क्षेत्र में पहुंचा और ग्रैंड कार्ड रेल मार्ग के चीचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, जबकि आस पास के इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं और रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है.

प्रशांत-शीला की रिहाई के लिए नक्सली बंद

नक्सलियों ने आज एक दिवसीय बिहार और झारखंड बंद का ऐलान किया है और नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला की रिहाई की मांग कर रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद से ही नक्सली संगठन गुस्से में हैं और अब तक दो बार बंद बुला चुके हैं.

ब्लास्ट के बाद रद्द की गई ट्रेन

नक्सलियों द्वारा रेलवे ट्रैक को उड़ाए जाने के बाद धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस (13305) को रद्द कर दिया गया है और यह ट्रेन आज (27 जनवरी) नहीं चलेगी.

अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गईं ये ट्रेनें

– घटना के बाद धनबाद-पटना एक्सप्रेस (13329) ट्रेन को चौधरीबांध स्टेशन पर रात 12.35 बजे से रोका गया है.
– हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस (18624) ट्रेन को पारसनाथ में 12.37 बजे से रोका गया है.
– रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (18609) ट्रेन को भी पारसनाथ में 12.55 बजे से रोका गया है.

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह के नजदीक नक्सलियों ने बुधवार देर रात बम ब्लास्ट कर रेलवे ट्रैक (Naxals blow up Rail Track near Giridih) उड़ा दिया. नक्सलियों ने हावड़ा से गया-धनबाद होकर नई दिल्ली जाने वाले रेल रूट को निशाना बनाया है, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित है.

हावड़ा-दिल्ली रेलवे रूट बाधित

घटना की सूचना मिलने के बाद हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग (Howrah-Gaya-Delhi Rail Route) पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है. इसके बाद गंगा दामोदर, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन विभिन्न स्टेशनों पर रुकी हुई है, जबकि कुछ ट्रेनों को रूट बदलकर परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.

जारी है रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम

बताया जा रहा है कि रात लगभग 12:15 बजे नक्सलियों का दस्ता इस क्षेत्र में पहुंचा और ग्रैंड कार्ड रेल मार्ग के चीचाकी और चौधरी बांध रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद गिरिडीह पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है, जबकि आस पास के इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. वहीं स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं और रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है.

नक्सलियों ने आज एक दिवसीय बिहार और झारखंड बंद का ऐलान किया है और नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के टॉप लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला की रिहाई की मांग कर रहे हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद से ही नक्सली संगठन गुस्से में हैं और अब तक दो बार बंद बुला चुके हैं.

ब्लास्ट के बाद रद्द की गई ट्रेन

नक्सलियों द्वारा रेलवे ट्रैक को उड़ाए जाने के बाद धनबाद- डेहरी आन सोन एक्सप्रेस (13305) को रद्द कर दिया गया है और यह ट्रेन आज (27 जनवरी) नहीं चलेगी.

अलग-अलग स्टेशनों पर रोकी गईं ये ट्रेनें

– घटना के बाद धनबाद-पटना एक्सप्रेस (13329) ट्रेन को चौधरीबांध स्टेशन पर रात 12.35 बजे से रोका गया है.
– हटिया-इसलामपुर एक्सप्रेस (18624) ट्रेन को पारसनाथ में 12.37 बजे से रोका गया है.
– रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (18609) ट्रेन को भी पारसनाथ में 12.55 बजे से रोका गया है.

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

ट्रे यात्रा प्रारंभ की तिथि पुराना रूट नया रूट
हावड़ा- जोधपुर एक्सप्रेस (12307) 26-01-2022 प्रधानखंटा-गया-डीडीयू झाझा-पटना-डीडीयू
हावड़ा- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस एक्सप्रेस (12321) 26-01-2022 प्रधानखंटा-गया-डीडीयू झाझा-पटना-डीडीयू
कालका- हावड़ा एक्सप्रेस (12312) 25-01-2022 डीडीयू-गया-प्रधानखंटा गया-पटना-झाझा
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस (12322) 25-01-2022 डीडीयू-गया-प्रधानखंटा गया-पटना-झाझा
नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस (22824) 26-01-2022 डीडीयू-गया-प्रधानखंटा डीडीयू-पटना-झाझा
नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस (12314) 26-01-2022 डीडीयू-गया-प्रधानखंटा डीडीयू-पटना-झाझा
नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (12302) 26-01-2022 डीडीयू-गया-प्रधानखंटा डीडीयू-पटना-झाझा
आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस (12816) 26-01-2022 कोडरमा-नेसुचबो गोमो हजारीबाग टाउन-बरकाकाना
आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12826) 26-01-2022 कोडरमा-राजाबेरा कोडरमा-हजारीबाग टाउन-बरकाकाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button