जंगल में छुप कर लोगो से लूट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रायगढ़.मामला आज दिनांक का है अपना निजी काम निपटा कर गांव लौट रहे किसान से तीन लूटेरो ने जंगल में घात लगा कर लूटपात की . जिसमें से पुलिस ने दो लूटेरो को तो गिरफ्तार कर लिया है परंतु उसके एक साथी फरार हो गया . घटना लैलुंगा थाना क्षेत्र की है. कर्रानाला एवं लेदरी महुआ के जंगल में कल रात चार लूटेरो ने योजना बद्ध तरीके से लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये. उसमें से दो लूटेरो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम भूकुर्रा निवासी पुरूषोत्तम यादव कल अपने किसी निजी से बाहर गया था से वह अपने मोटर सायकल से वापस आ रहा था इसी दौरान करार्नाला एवं लेदरी महुआ जंगल के बीच में बोधराम यादव उर्फ दुरजो यादव एवं कपिल राठिया योजना बद्ध तरीके से जंगल में लूटपाट की नियत से घातक हथियारो से लैस होकर घात लगाये हुए थे तभी किसान वहां से गुजरा जिस पर लूटेरो ने उस पर लाठी एवं चाकू से हमला कर दिया और किसान के गर्दन मे वार कर घायल कर दिया और उसके जेब में रखे रूपयों को लूट कर फरार हो गये. मामले की खबर किसी तरह डायल 112 को लगने पर तत्काल मौंके पर पहुंची और घायल किसान को लैलुंगा अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मामले की रिपोर्ट पर लैलुंगा पुलिस तुरंत क्षेत्र में नाके बंदी कर दी और मामले की रिर्पोट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307,394,34 के तहत जूर्म पंजीबद्ध करते हुए बोधराम उर्फ दुरजो यादव पिता समारू 35 साल निवासी केराझरिया एवं कपिल राठिया पिता झनकराम राठिया 40 वर्ष निवासी तिलाईदरहा को हिरासत में ले लिया है.