जनसंपर्क विभाग की छाया चित्र प्रदर्शनी देखने छात्र-छात्राओं, नागरिकों की उमड़ी भीड़
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2020/ जनसंपर्क विभाग द्वारा आज जशपुर के बाजार डाँड़ जतरामेला स्थल पर छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं एवं उपलब्धियों के प्रदर्शन के लिए आकर्षक फोटो प्रदर्शनी लगाई गई । इस फोटो प्रदर्शनी को देखने के लिए ग्रामीणों, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधि एवं नगरवासियों की दिनभर भीड़ लगी रही । इस अवसर पर जशपुर निवासी श्री अवध प्रसाद मिश्रा एवं श्री प्रमोद भगत द्वारा जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्थल पर आकर छाया चित्र का अवलोकन करते हुए शासकीय योजनाओं के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की। श्री भगत ने बताया कि प्रदर्शनी में आके उन्हें बहुत अच्छा लगा, यहाँ आकर उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभन्न सराहनीय योजनाओं एवं उप्लब्धियो के सम्बंध में जानकारी मिली। प्रदर्शनी स्थल पर उन्हें जनसंपर्क संचालनालय रायपुर द्वारा प्रकाशित उन्नति का हर्ष, सम्बल नामक पत्रिका, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर -जशपुर ब्रोशर, विभिन्न योजनाओ के पाम्पलेट , सहित मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण एवं कोविड-19 से बचाव के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त हुई।