अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
जनसंपर्क विभाग ने कासांबेल में लगाई फोटो प्रदर्शनी…..
संजीव, रामनंदन, राजेन्द्र,सीमा, मुन्नी, महेशराम, जाॅनसन, दयाल एक्का ने कहा कि शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ, अन्य ग्रामीणोें को भी देंगे जानकारी जिससे शासन की योजनाओं का उठा सकेंगें लाभ
जशपुरनगर 05 जनवरी 2021/ राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कांसाबेल बाजारडांड में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। फोटो प्रदर्शनी देखने आए ग्रामीण संजीव, देवरी के रामनंदन चैहान, पण्डरीपानी के दयाल एक्का, रनपुर जौनसन, पेमला के महेशराम, कासंाबेल के धनुशधारी जायसवाल, बगिया के राजेन्द्र और कासाबेल के सीमा, मुन्नी यादव ने फोटो प्रदर्शनी अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी मंे आकर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिली है और वे गांव में जाकर भी इसकी जानकारी अन्य ग्रामीण जनों को देंगे। ताकि अधिक से अधिक लोग शासन की योजनाओं का लाभ उठा सके।