अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

जनसंपर्क विभाग ने फरसाबहार विकासखंड के तपकरा में लगाई फोटो प्रदर्शनी, छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

जशपुरनगर 02 जनवरी 2020/ राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनसंपर्क विभाग द्वारा फरसाबहार विकासखंड के तपकरा के बाजारडांड में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। फोटो प्रदर्शनी देखने आए ग्रामीण जनों ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी मिली है और वे इस योजनाओं का लाभ उठाएगें।
फोटो प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, राज्य में 23 नये तहसीलों का गठन, महिला उत्थान के लिए संचालित योजनाऐं, लघु वनोपज की खरीदी से लाभ, तेन्दूपत्ता संग्रहण, पेयजल आपूर्ति, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी, गोधन न्याय योजनांतर्गत गोबर खरीदी, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लिनिक योजना, परंपरागत निवासियों को न्याय, छोटे भू-खण्डों की खरीदी-बिक्री शुरू, लॉकडाउन में मनरेगा बना रोजगार का सबसे बड़ा साधन, नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी, सार्वभौम पीडीएस इत्यादि को प्रदर्शित करते हुए राज्य में लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी स्थल में विभिन्न योजनाओं से संबंधित ब्रोशर, पुस्तक, पाम्पलेट इत्यादि का वितरण भी किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button