आयुष्मान आरोग्य मंदिर धौराभाठा में NQAS हुआ सम्पन्न…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज़ धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र धौंराभांठा में एनक्यूएएस असेसमेंट किया गया। जिसमें केंद्र सरकार की टीम द्वारा ऑनलाइन एसेसमेंट किया गया जिसमें संस्था द्वारा प्रदान किए जाने वाले समस्त स्वास्थ्य सेवाओं जैसे गर्भवती एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं भवन एवं उपकरण रख-रखाव बीएमडब्ल्यू टीम पीट शार्प, पीठ हर्बल गार्डन समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम 105 पोस्ट मलेरिया, फाइलेरिया, टीकाकरण संस्थागत प्रसव दवा स्टॉक इत्यादि सेवाओं हेतु असेसमेंट किया गया एवं संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए संस्था द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा एवं प्रोत्साहन दिया गया।

राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक…
चिकित्सा देखभाल के संदर्भ में एनक्यूएएस का मतलब है राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रदर्शन को पहचानना और सुधारना है साथ ही उनकी विश्वनियता और सार्वजनिक विश्वास को बढ़ाना है।

उद्देश्य
एनक्यूएएस का उद्देश्य मानक निर्धारण करके तथा सतत मूल्यांकन एवं सुधार के लिए ढांचा प्रदान करने करके सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में देखभाल की गुणवत्ता में सुधार करना है।

फोकस क्षेत्र…
एनक्यूएएस स्वास्थ्य देखभाल के विभिन्न पहलुओं को कवर करता है जिसमें सेवा प्रावधान रोगी के अधिकार इनपुट सहायता सेवाएं नैदानिक देखभाल संक्रमण नियंत्रण और गुणवत्ता प्रबंधन शामिल हैं।

कार्यान्वयन…
कार्यक्रम में मानकों और जांच सूचियां का एक सेठ शामिल है जिसका उपयोग सुविधा अपने प्रदर्शन का आकलन करने और सुधार के क्षेत्र की पहचान करने के लिए कर सकती है।
फायदे… एनक्यूएएस प्रमाण से किसी सुविधा केंद्र की सार्वजनिक छवि में सुधार हो सकता है। मरीजों का विश्वास बढ़ सकता है तथा संभावित रूप से वित्त पोषण और संसाधनों में वृद्धि हो सकती है।

कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारी एवं अधिकारियों में डॉ.डीएस पैंकरा बीएमओ स्वास्थ्य केन्द्र तमनार, पवन डनसेना प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, रजनीकांत पटेल एमपीएस, पल्लवी शर्मा सीएचबी, साक्षी पटेल सीएच ओ, भूपेंद्र सिंह साहू आर एच ओ एम, ईश्वरी मरकाम आर एच ओ एफ, हरगोविंद पटेल आर एच ओ एम, अरविंद कुमार सिदार आईएसओ एम, सीमा शर्मा आरएचओएफ, संगीता तिर्की आरएचओएफ,प्रीति साहू सीएचओ, चेतना साहू सीएचओ, किरण पटेल सीएचओ, यशवंती नायक सीएचओ, अवींग चौधरी बीसी, केशव चौहान एमटी,गणेश राठिया एमपी विमल सिदार एमपी धनेश्वरी चौहान एमपटी, पंकज लकड़ा बीडीएम, कामिनी गुप्ता जेएसए, उर्मिला बारिक मितानिन सचेत खम्हारी मितानिन, जम्बोवती सिदार मितानिन आदि ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र धौंराभांठा में उपस्थित हो कार्यक्रम को सफल किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button