
आप की आवाज
*जयंती में चल सखी चुगली करें व मौन अभिनय की सराहनीय प्रस्तुति
*कार्यक्रमों से समाज में आ रही जन जागृति*
*अग्रोहा भवन में ऐतिहासिक जयंती समारोह का आयोजन जयंती के आयोजन बने सामाजिक एकजुटता का माध्यम*
रायगढ़ :- महाराजा अग्रसेन जयंती आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न आयोजनों में अग्र समाज की महिलाए युवा बच्चे बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है l ऐसा पहली बार हुआ जब जयंती के आयोजन सामाजिक एकजुटता का माध्यम बन रहे l सेवा भाव के जरिए किए जा रहे आयोजन न केवल समाज की छिपी हुई प्रतिभाओं के लिए सशक्त मंच साबित हो रहे है l आयोजन समिति के प्रयासों से अंतिम पंक्ति में खड़ा अग्रजन भी समारोह से जुड़ाव महसूस कर रहा l आयोजन समिति के प्रयासों से पहली बार हर घर में अग्रसेन जयंती की चर्चा है। गुरुवार की शाम चल सखी चुगली करें व मौन अभिनय में बेहतरीन आयोजनो ने उपस्थित अग्र जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया l दोनो ही आयोजनों को देखने अग्रोहा भवन खचा खच भरा था l
*इस आयोजन के दौरान प्रतिभावान युवतियों , महिलाओं ने अपनी खूबसूरत अभिनय कला के जरिए समाज में व्याप्त कुरूतियों को जनमानस के सामने लाते हुए जन जागृति पैदा की l चल सखी चुगली करें आयोजन ने खूब गुदगुदाया और समाज के मध्य नया संदेश स्थापित किया l इस आयोजन के तहत सरला विला सोसायटी रायगढ़ किरण अग्रवाल आर के, शीतल अग्रवाल कोतबा, रोमा अग्रवाल, ममता सुहागन, ममता गोयल, पूजा बेरीवाल, सुशीला पालीवाल की अभिनव पहल से समाज की विभिन्न कुरीतियों मसलन दहेज सती प्रथा घूंघट को दूर करने के लिए चल सखी चुगली करें का विशेष कार्यक्रम किया गया जिसमें 15 कलाकारों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ी, मारवाड़ी व हिंदी भाषा के माध्यम से जिंदगी से जुड़ी – छोटे – छोटे प्रसंगों के माध्यम से कलाकारों के संवाद ने उपस्थित लोगों को खूब हंसाया और उन्होंने अपनी चुगली के नाट्य माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर भी किया l इस कार्यक्रम की जमकर सराहना की। इसकी प्रस्तुति में एंकर श्रीमती किरण अग्रवाल, रोमा अग्रवाल, शीतल अग्रवाल, ममता सुहागन, ममता गोयल, पूजा बेरीवाल, व सुशीला का सकारात्मक सहयोग रहा। मौन अभिनय की जीवंत प्रस्तुति ने जीवन में नेत्रों के महत्व को प्रतिपादित किया l अग्र समाज से जुड़े दीपक डोरा ने अपने माता द्रौपदी मृत्यु के दौरान नेत्र दान व देह दान का बीड़ा उठाया l आज इस अभियान से प्रेरित होकर अब तक चार हजार लोग नेत्र दान अभियान से जुड़ चुके और तीन सौ लोग देह दान का संकल्प पत्र भरकर 16 लोग देह दान कर चुके l प्रभारी सुनील लेंध्रा ने नेत्र दान को लेकर किए जा रहे साहसिक प्रयासों की सराहना करते हुए इसे सामाजिक अभियान बताया और मौन अभिनय के लिए आयोजन में सहमति प्रदान की l मौन अभिनय कार्यक्रम के अन्तर्गत अग्रवाल सेवा समिति इतवारी बाजार के जोन प्रभारी दीपक डोरा, मनोज अग्रवाल कार्ड, ललित मित्तल, विनोद पॉलीवाल, संजय तायल, शिव तायल, विमल मित्तल, राजेश अग्रवाल पिंटू के मार्गदर्शन में मौन अभिनय का कलाकारों ने मंचन किया। इस आयोजन में 26 लोगो ने भाग लेकर पहली बार नेत्रदान विषय पर प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम की खास बात यह रही कि मौन अभिनय से प्रेरित होकर 56 लोगो ने नेत्र दान का संकल्प लिया l सुगन चंद फरमानिया व राजू अग्रवाल चंद्रपुर .ने आयोजन के दौरान देह दान का संकल्प लिया l मौन अभिनय देखकर
उपस्थित जनों ने जीवन में नेत्र होने व ना होने के महत्व को समझा l मौन अभिनय में
वहीं माता की थाली ग्रुप को प्रथम स्थान मिला जिसमें मोनिका गुप्ता, सिमरन अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, अंकिता सिंघानिया, मीना बंसल व काशवी बंसल सदस्य रहीं। वहीं ब्लेक एंड व्हाइट ग्रुप को द्वितीय स्थान जिसमें शिल्पी सावड़िया, निकिता सावड़िया ऐशा अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल सदस्य थीं। इसी तरह तृतीय स्थान में रोशनी उम्मीद एक किरण ग्रुप को मिला जिसके कलाकार पलक अग्रवाल, महक अग्रवाल, राग जैन, रीत जैन, श्रेया जैन व आयुष जैन थे। एक मां ने अपने अंधे बच्चे को जीते जी नेत्र दान की जीवंत प्रस्तुति की l अग्र नारी शक्ति की
रीमा केडिया सरोज अग्रवाल पूजा सिंघल स्वीटी अग्रवाल शिखा अग्रवाल के प्रयासों को सराहा गया l उक्त संबंध की जानकारी प्रसार प्रसार प्रमुख अधीश रतेरिया ने दी है
*महाराजा अग्रसेन की पूजा मे शामिल संस्थाये*
*जयंती आयोजन के अंतर्गत गुरुवार की शाम को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की श्रीमती वंदना रतेरिया के सानिध्य में महाराजा अग्रसेन की पूजा अर्चना व महाआरती हुई जिसमें महिला सम्मेलन की सदस्याएं अध्यक्ष वन्दना रतेरिया सचिव रिंक़ी अग्रवाल उपाध्यक्ष शोभा अग्रवाल ,वन्दना बंसल राष्ट्रीय सम्बंध समन्वय सुधा अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष ललिता सावड़िया ,पुष्पा रतेरिया ,नंदिनी अग्रवाल ,किरण अग्रवाल ,सुमन सावड़िया ,बबिता रतेरिया ,ललिता गोयल ,वन्दना अग्रवाल ,रीना बापोड़िया समिति की मेम्बर्ज़ संगीता गर्ग ,रानी केजरीवाल ,शशि अग्रवाल सारिका अग्रवाल ,लक्ष्मी अग्रवाल ,स्वेता रतेरिया ,पायल अग्रवाल ,सुधा अग्रवाल ,निर्मला डालमिया ,शशि अग्रवाल, नीमा जिंदल ,मित्ताली जिंदल ,मंजु अग्रवाल ,राखी अग्रवाल ,दर्पना सिंघल ,दीपा अग्रवाल ,श्यामा तायल ,दीप्ति गुप्ता पिंकी लोहिया, नम्रता सिंघानिया,संतोष गर्ग, कविता अग्रवाल,पूनम अग्रवाल,रश्मि गोयल, संतोष केडिया शामिल हुईं। वही शुक्रवार सुबह की पूजा कृष्णा विहार कॉलोनी के सदस्यों ने की। पूजा के इस विशेष कार्यक्रम कृष्णा विहार कॉलोनी से कृष्णा मुस्कान, अग्रवाल, राधा बनीं प्रियंका अग्रवाल, अग्रसेन जी की भूमिका में सरोज अग्रवाल व माता माधवी की भूमिका में सावित्री अग्रवाल, गोपी के रुप में मोनिका व लक्ष्मी माता के रुप में शामिल हुए l
*आयोजन अतिथि में शामिल हुए अग्र जन*
लोकेश अग्रवाल, विकाश केडिया, विनय केडिया, धीरज अग्रवाल, संदीप बंसल,नटवर अग्रवाल, सुनील जिंदल, नवीन जैन, विनय जैन, राहुल अग्रवाल,अनूप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल , रमेश सुरेश कलानोरिया, राजू नागर, राधेश्याम लेंध्रा, रामावअवतार केडिया, गौरीशंकर अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, संतोष अग्रवाल जेआरएन, सुनील मोदी, प्रेमचंद अग्रवाल किरोड़ीमल, प्रदीप गर्ग, सागरमल अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल चंद्रपुर, राकेश अग्रवाल, मुकेश केडिया, विजय बेरीवाल, कैलाश गर्ग, , अजय अग्रवाल ठेकेदार, डॉ पीयूष अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल हार्डवेयर, बंटी सिंघल पायल बंसल, सरिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सरिता बट्टीमार, सरिता अग्रवाल रश्मि अग्रवाल, चांदनी केडिया, अर्चना केडिया
श्रीमती रेखा अग्रवाल, किरण अग्रवाल, पायल अग्रवाल कविता बेरीवाल, मंजू महमिया, सीमा चरक की उपस्थिति रही l
*नीतू मोदी की रंगोली रही चित्ताकर्षक*
– – जयंती समारोह के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें अनेक महिलाओ व युवतियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान नीतू मोदी को मिला वहीं द्वितीय स्थान में रश्मि बंसल व तृतीय – स्थान दिशा अग्रवाल को मिला इसी तरह विशेष पुरस्कार अंकिता जिंदल को मिला।
*शानदार एक्टिंग से दिखाई अपनी प्रतिभा*
– – यादगार व मनभावन प्रतियोगिता के अंतर्गत टी वी सीरियल के एक्टर बनो में अपनी अभिनय कला से प्रथम स्थान शीतल एंड ग्रुप (मैडम सर जी) व द्वितीय – दुबल धनिया एंड ग्रुप (भाभी जी घर पर है) इसी तरह तृतीय स्थान में सरोज अग्रवाल एंड ग्रुप (दिया और बाती) को मिला जो बेहद खास रहा।
*बर्थडे वॉल की खूबसूरती देखते ही बनी*
– – – बर्थ डे की वॉल सजाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आईशा गोयल, द्वितीय स्थान नीतू मोदी व तृतीय स्थान रूपाली गोयल को मिला इन कलाकारों की कलाकृति देख उपस्थित सभी लोगों का मन मुग्ध हो गया।
*माता माधवी की थाली ने दिया खान – पान का संदेश*-
मारवाड़ी खान – पान की संस्कृति को अभिव्यक्त करने के लिए माता माधवी की थाली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जो बेहद खास रहा। वहीं इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान उर्मिला केड़िया, द्वितीय स्थान प्रेरणा अग्रवाल व तृतीय सपना अग्रवाल को मिला जिनकी खाने – पीने के विभिन्न लजीज व्यंजन व मिष्ठान देखकर सभी हर्षित हुए।
*सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में लता प्रथम*
इस आयोजन में प्रथम स्थान लता अग्रवाल द्वितीय अरुण अग्रवाल व तृतीय स्थान बुलबुल अग्रवाल को मिला।
*चल सखी चुगली करें में नेहा ग्रुप प्रथम*
इस लोकप्रिय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा एंड ग्रुप चार सदस्य, द्वितीय स्थान रेणु एंड ग्रुप दो सदस्य व तृतीय स्थान शिवांगी एंड ग्रुप दो सदस्य दिशा एंड ग्रुप तीन सदस्यों को मिला।
*चल रहा निःशुल्क डांडिया प्रशिक्षण*
– – जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजक श्री अग्रसेन जयंती सेवा समिति व श्री अग्रसेन सेवा संघ की पहल से आगामी 27 सितंबर को गांधी गंज में अग्र डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए अग्रोहा भवन के सेकंड फ्लोर में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक 3 दिनों का निशुल्क डांडिया प्रशिक्षण रखा गया है। वहीं यह प्रशिक्षण सुबह 11:30 बजे से 12:30 बजे तक व शाम 4 बजे से 6 बजे तक दिया जाएगा।
*चल रही प्रतियोगिताएं*
प्रतियोगिता के अंतर्गत श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट जोन प्रभारी आभा अग्रवाल, चंपा अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, पिंकी केडिया, सुजाता रतेरिया, अनिता सिंघानिया, मनीषा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल के मार्गदर्शन में अग्रोहा भवन में महिला वर्ग सोलह श्रृंगार की थाली, साईं हेरिटेज कॉलोनी जोन प्रभारी सारिका अग्रवाल, ज्योति महमिया, डॉ सावित्री, तन्नु अग्रवाल, रीना जैन, सीमा अग्रवाल,, सीता अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, ललिता अग्रवाल के मार्गदर्शन में अग्रोहा भवन में सिल्वर जुबली की टेबल सजाओ सामान्य वर्ग , सुभाष चौक जोन प्रभारी वंदना अग्रवाल सीए, ललिता सावड़िया, सरिता रतेरिया, मीना सावड़िया, बरखा रतेरिया, सुमन सावड़िया, बबीता रतेरिया के मार्गदर्शन में महिला वर्ग कशीदाकारी की प्रतियोगिता अग्रोहा भवन में व कालिंदी कुंज युवा समिति जोन प्रभारी आयुष अग्रवाल, अमन अग्रवाल, सुमीत बट्टीमार, शुभम गोयल, अमन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सामान्य वर्ग गणित का ज्ञान अग्रोहा में। इसी तरह मारवाड़ी युवा मंच रायगढ़ सिटी जोन सामान्य वर्ग में जोन प्रभारी शाम की चाट जोन प्रभारी सुषमा बैजणियां, मोहिनी अग्रवाल, कांता अग्रवाल, साक्षी महमिया, सरिता अग्रवाल, उमा अग्रवाल, नीलम सिंघल, सुधा चिड़ीपाल के मार्गदर्शन में अग्रोहा भवन में चल रही है। इसी तरह श्री श्याम सखी मंडल जोन प्रभारी अशोक अग्रवाल, बबीता अग्रवाल लेंध्रा, श्रीमती रेणु गोयल, मीना अग्रवाल बैजनाथ पैडी, ममता सावड़िया, रितु तायल, रीमा तायल, मंजू बैजणियां, रेणु नटवर अग्रवाल, सुजाता अग्रवाल हैंडलूम के मार्गदर्शन में अग्रोहा भवन में फैंसी ड्रेस व अग्रवाल समाज समिति जोन प्रभारी एंकर शीतल अग्रवाल, एंकर आंचल अग्रवाल, ऐश्वर्या अग्रवाल, अंशु अग्रवाल, शिवम अग्रवाल के मार्गदर्शन में सुपर फैमिली की यादगार प्रतियोगिता चल रही है।
*आज होगी प्रतियोगिताएं*
अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन जोन प्रभारी ऐश अग्रवाल, तरुण अग्रवाल आशुतोष अग्रवाल, शाश्वत मित्तल, शुभम अग्रवाल, जयेश छपारिया, प्रणव अग्रवाल, राहुल गर्ग के मार्गदर्शन में आडिटोरियम में नन्हें सितारे, जूटमिल जोन प्रभारी अभिषेक अग्रवाल इंजीनियर, आनंद मोदी, दीपक अग्रवाल जामगांव, विशाल सिंघानिया, अतिश डालमिया, मनीष अग्रवाल गोलू, नवीन अग्रवाल, प्रकाश निगानिया के मार्गदर्शन में आडिटोरियम में शाम पांच बजे डांस बेटल की भव्य प्रतियोगिता होगी। इसी तरह महाराजा अग्रसेन फाऊंडर जोन प्रभारी राखी नहाडिया, लता अग्रवाल डोरा, शालू गोयल, अशिता अग्रवाल, कशिश अग्रवाल, राशि अग्रवाल, चाहत अग्रवाल व प्रिया जिंदल के मार्गदर्शन में रात 8.30 बजे आडिटोरियम में डांस मेटल की मनभावन प्रतियोगिता होगी।



