दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*जर्जर प्राथमिक स्कूल भवन का छत गिरा*
*बच्चे बाल बाल बचे वार्ड नंबर 6 मोहभट्ठा स्कूल का मामला*
बेमेतरा=जिले में शिक्षण संस्था प्रारंभ हुए लगभग 1 माह होने जा रहा है लेकिन जर्जर स्कूल भवन के मरम्मत, शिकायत एवं डिस्मेंटल करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है इसी के चलते वार्ड क्रमांक 6 में स्थित प्राथमिक शाला के छत का प्लास्टर गिरने से बच्चे बाल बाल बच गए ।
*12 जुलाई को दोपहर 1.15 बजे की घटना है स्कूल छत का प्लास्टर गिरा उसी समय बच्चे बाहर खेलने गए थे जिससे गंभीर हादसा होते-होते बचा।
* इस मामले में स्कूल के प्रधान पाठक सुरेश बंजारे का कहना है कि स्कूल भवन जर्जर हो चुका है इसकी जानकारी मैं 14 फरवरी को बी ओ अरुण खरे को लिखित में जानकारी दे चुका हु इसके बावजूद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया इस प्राइमरी स्कूल में अभी वर्तमान में 152 बच्चे अध्ययनरत है ।
इसकी जानकारी मिलने पर वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने आज विद्यालय का निरीक्षण ग्रामवासियों के साथ किया। साथ ही विद्यालय के प्रधानपाठक एवम् शिक्षकों से आग्रह किया गया कि जब तक विद्यालय क़ा संधारण कार्य ना हो जाए तब तक बच्चों को कक्षाऐं सामुदायिक भवन में लगाई जाए। इस अवसर पर शिव पाटिल, दुर्गेश सैनिक, शेष देवांगन, चेतन देवांगन, भुवन वर्मा, दिलीप रजक, अजय वर्मा, हीरा साहू, रमेन्द्र यादव, कुंदन वर्मा, दुलेश्वर निषाद, बिसालीक यादव, सनत सेन, रामावतार वर्मा, सनत वर्मा एवं वार्डवासी उपस्थित थे.।