
जवानों का दिल जीत लेने वाला मानवीय चेहरा आया सामने….पढ़िये पूरी खबर
जगदलपुर 19 मार्च 2021। नक्सलियों के गढ़ में जवानों का दिल जीत लेने वाला मानवीय चेहरा आया है। जवानों ने खतरे की परवाह किये बगैर एक ग्रामीण की जान बचायी, जो नक्सलियों के बनाये स्पाईक होल में जा फंसा था। जवानों ने ना सिर्फ ग्रामीण को सुरक्षित गांव से निकाला, बल्कि कंधे पर लाद कई किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल भी पहुंचाया। ये मामला दरभा थाना क्षेत्र के कांदानार गांव के पयारभाटा पारा की है।
क्या होता है स्पाईक होल
स्पाईक होल नक्सलियों का एक गुप्त हथियार है। नक्सली फोर्स के आने-जाने के रास्तों में एक गडढा खोदकर उसमें लोहे की नुकीली-नुकीली जहर बुझे कील डाल देते हैं। कील के अलावे नुकीले बांस और अन्य चीजों को गाड़ दिया जाता है। बाद में गडढ़े के उपर से पत्तियों व बोरे से ढक दिया जाता है, ताकि देखने में वो सामान्य रास्ता लगे। जैसे ही फोर्स उन रास्तों से गुजरती है अचानक से वो उसमें गिर जाती है। ये स्पाईक होल इतना खतरनाक होता है कि कई लोगों की अब तक इससे मौत हो जाती है। पहले तो नुकीले कील से पैर और शरीर में पूरी तरह कील धंस जाता है। फिर अगर वक्त पर इलाज ना हो तो जंग लगे कील से टेटनेस और जहर बुझे कीलों की वजह से इंफेक्शन की आशंका गहरा जाती है।