जहां एक्सपर्ट टीम ने दी ट्रेनिंग वहीं से गुजरे 2 सावक भालू- रेंजर ने कहा किसीको नहीं काटा वनमण्डल मनेन्द्रगढ़ का मामला
धीरज शिवहरे@आपकी आवाज
मनेन्द्रगढ़(कोरिया)2 दिन पूर्व मुम्बई से आई एक्सपर्ट टीम ने मनेन्द्रगढ़ के जिम्मेदार अधिकारियों को जहां ट्रेनिंग दी आज शाम लगभग 5:30 बजे सिद्ध बाबा पहाड़ के नीचे डीपो समीप वनमण्डल अंतर्गत शहरी क्षेत्र से लगे उसी काष्टागार के सामने 2 शावक भालू सड़क से गुजरते देखे गए कुछ राहगीरों ने सहमते हुए इस दृश्य को मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया व शोसल मीडिया में वायरल किया राहत की बात यह रही कि भालू से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई l
भालू ने किसी को नहीं काटा-वनपरिक्षेत्राधिकारी
विगत दिनों सोनहत विकासखंड अंतर्गत जंगली क्षेत्र में आदमखोर भालू से जहां 4 जनहानि हुई थी जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में था उस दुःखद घटना से सीख लेते हुए जब मनेन्द्रगढ़ वनपरिक्षेत्राधिकारी से शहरी क्षेत्र से लगातार गुजरते भालू व लोगों की सुरक्षा संबंधी जानकारी मांगी गई तो साहब ने कहा कि भालू ने किसीको काटा नहीं है ये उनका बीट है व उसी रास्ते से वो निकल गए वो लगातार आते भी रहते हैं उनका कोई रास्ता नहीं है कभी रोड में आ जाता है तो कभी जंगल-जंगल निकल जाता है अभी किसी को नुकसान नहीं किया है आगे कोई हादसा न हो व विभाग कितना संज्ञान में रहा है तो रेंजर साहब ने कहा कि इसकी जिम्मेदारी रेंजर,डिप्टी रेंजर सभी की है व बीट पर गार्ड उपस्थित रहते हैं l
मुम्बई के एक्सपर्ट इश्तेयाक पटेल ने दी थी ट्रेनिंग
मनेन्द्रगढ़ वनमंडल अंतर्गत काष्ठागार में सभी अधिकारी कर्मचारियों को टाइगर रिजर्व एवं हाथी से बचाव के तरीके बताए गए थे हाथियों एवम वन्य प्राणियों के रास्ते मे किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे जिसमें मुंबई से एक्सपर्ट इश्तेयाक पटेल ने हाथी एवं टाइगर से दूर रहने और उससे बचाव के तरीके कैसे करना है और कैसे नहीं करना है इसकी जानकारी बारीकी से दी थी वही मंसूर खान सदस्य एडवाइजरी कमेंटी अचानकमार टाइगर रिजर्व ने हाथियों से अपने आप को दूर रखने और बचाव हेतु क्या करना है क्या नहीं करना है इसकी जानकारी दी l अब देखना यह है कि जंगली हांथी,भालू व अन्य जानवर से बचाव हेतू दी गई ट्रेनिंग कितनी कारगर साबित होती है ये तो आने वाला वक्त ही बता सकता है l
