सिर्फ 6 महीने में बैंक दे रही बंपर कमाई का मौका, मिलेगा मोटा फायदा, फटाफट करें ये काम

Bank FD Rates: बैंक की ओर से ग्राहकों को कई खास सुविधाएं दी जाती है. अगर आपका भी बैंक में एफडी (bank fd interest rates) कराने का प्लान है तो आज हम आपको बताएंगे कि कौन सा बैंक आपको सिर्फ 6 महीने में मोटा फायदा दे रहा है. बैंक की ओर से ग्राहकों को सिर्फ 6 महीने की एफडी (bank fd) की सुविधा भी दी जाती है. अगर आप अपने पैसे को कम समय के लिए लगाना चाहते हैं तो आइए चेक करें कौन सा बैंक कितना फायदा दे रहा है-

टॉप-12 बैंकों की लिस्ट
आज हम आपको टॉप-12 बैंकों के एफडी के रेट्स बताएंगे, जिससे कि फिक्सड डिपॉजिट कराने पर आपको ज्यादा फायदा मिल सके. इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों ही तरह के बैंक शामिल हैं.

7 दिन की भी करा सकते हैं एफडी
बैंक की ओर से ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की बैंक एफडी की सुविधा दी जाती है. आज हम आपको 6 महीने यानी 180 दिनों में आपको आपके पैसे पर कितना ब्याज मिलेगा. इसके बारे में बताते हैं-

टॉप-12 बैंकों के एफडी रेट्स-

  • SBI – 4.40 फीसदी
  • HDFC Bank – 4.40 फीसदी
  • Axis Bank – 4.40 फीसदी
  • Canara Bank – 4.40 फीसदी
  • Kotak Bank – 4.30 फीसदी
  • Yes Bank – 4.75 फीसदी
  • Bank of Baroda – 4.30 फीसदी
  • PNB – 4.40 फीसदी
  • IDFC First Bank – 5.25 फीसदी
  • RBL Bank – 5.00 फीसदी
  • Indian Bank – 4.40 फीसदी
  • Union Bank – 4.50 फीसदी

SBI और HDFC ने बढ़ाए रेट्स
आपको बता दें हाल ही में SBI, HDFC समेत कई बैंकों ने एफडी के रेट्स में इजाफा किया है. एचडीएफसी बैंक ने एक साल के एफडी पर 10 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है और नई दरें 4.9 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो गया है. एसबीआई ने 15 फरवरी 2022 से 2 साल से ज्यादा अवधि वाले एफडी पर ब्याज दरों में 10 से 15 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button