अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
जिला चिकित्सालय आयुषविंग को नगरपंचायत के सामुदायिक भवन में 01 जनवरी तक शिफ्ट करने के निर्देश, आरईएस के अधिकारियों को भवन का रंग-रोगन, साफ-सफाई और डाॅक्टरों के बैठने की व्यवस्था करने कहा
जशपुरनगर 24 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज पोस्ट आॅफिस के बगल में बने नगरपचंायत के सामुदायिक भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया और जिला चिकित्सालय में स्थापित आयुषविंग को सामुदायिक भवन में 01 जनवरी तक शिफ्ट करने के निर्देश आयुर्वेदिक अधिकारी को दिए है। उन्होंने आरईएस के अधिकारियों को भवन की साफ-सफाई, रंग-रोगन, बिजली पानी की व्यवस्था करने को कहा है। साथ ही आयुर्वेदिक डाॅक्टर, विभाग के कर्मचारियों के बैठने के लिए कमरे का पार्टिशन करने के निर्देश दिए है और मरीजों के पंचकर्म करने के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, जिला आयुर्वेद अधिकारी श्री भुनेश्वर प्रसाद उपस्थित थे।