जिले के दूरस्थ क्षेत्रो में संचालित रेडी टू फूड उत्पादन इकाईयों का जायजा लेने जिला कार्यक्रम अधिकारी लगातार कर रहे दौरा
जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रवेश सिसोदिया लगातार दौरे कर विभागीय योजनाओं की कर रहे समीक्षा
निरज साहू….
सूरजपुर/15 मई 2021/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेस सिसोदिया लगातार दौरे कर जायजा ले रहे है। कोविड-19 के महामारी काल में अन्य विभागों की तरह महिला एवं बाल विभाग एक महत्वपूर्ण विभाग है जहां महिलाओं, बच्चों एवं खासतौर पर कुपोषित बच्चों के लिए पोषण आहार का वितरण किया जाता है, जो कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी लाॅकडाउन के बीच संचालित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रवेस सिसोदिया ने जिले के विकासखंड प्रतापपुर के दूरस्थ क्षेत्र में संचालित रेडी टू फूड उत्पादन इकाईयों में मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह खोरमा, छत्तीसगढ़ महिला स्वयं सहायता समूह गोविन्दपुर, हरिओम महिला स्वयं सहायता समूह प्रतापपुर तथा सिलफिली परियोजना के पार्वतीपुर सेक्टर के रेडी टू यूनिट का निरीक्षण कर समूह की महिलाओं से चर्चा कर रेडी टू ईट निर्माण में फोर्टिफाइड आॅयल के उपयोग के निर्देश दिए। मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह के निरीक्षण दौरान रिकॉर्ड संधारित नही करने व रेडी टू ईट पैकेटों का तौल करने पर निर्धारित मात्रा से 20 से 30 ग्राम कम मात्रा मिलने पर समूह को नोटिस भेजाकर कारवाई की जाएगी। इसके अलावा भ्रमण दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कोरोना संक्रमित मरीजों की ट्रेसिंग, टीएच आर वितरण की जानकारी ली तथा गृहभेंट में हितग्राहियों से पूरक पोषण आहार के वितरण एवं गुणवत्ता की जानकारी ली। इस दौरान परियोजना अधिकारी सरिता सिंह व सेक्टर सुपरवाइजर मौजूद रही ।