नव संकल्प प्रशिक्षण संस्थान जशपुर के सुपर सिक्सटी में चयन के लिए प्रवेश परीक्षा के परिणाम जारी—

जशपुर —
जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के डी एम एफ मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए सुपर सिक्सटी स्पेशल क्लास आरम्भ किया जा रहा है।इसके लिए संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया कि निर्धारित तिथि 24 फरवरी को निर्धारित क्रमशःशासकीय महाविद्यालय बगीचा,पत्थलगाव् कुनकुरी एवं जशपुर के एन ई एस महाविद्यालय में आयोजित सुपर 60 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी।जिसका आज परिणाम जारी हो गया है।सम्बंधित परीक्षार्थी अपने केंद्रों में जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।साथ ही दिए गए लिंक को डाउनलोड कर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।result link https://drive.google.com/drive/folders/1fP3ggHdeIPKennQRqvWdwWSvbD0TwzxL?usp=sharing रोस्टरवार अंतिम चयन सूची जारी कर चयनित परीक्षार्थियों को सूचित किया जायेगा।अधिक जानकारी के लिए 9074199730 पर सम्पर्क कोय जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button