बरपाली, पसान की विदेशी तथा उमरैली की देशी शराब दुकान सुबह नौ से रात नौ बजे तक खुलेंगी
दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा 08 जनवरी 2021/जिले में संचालित शराब दुकानों के खुलने-बंद होने के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके अंतर्गत कोरबा जिला में संचालित 19 देशी व 18 विदेशी शराब दुकान शामिल हैं। सभी देशी, विदेशी शराब दुकानें अब सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक खुली रहेंगी। शहर से दूरस्थ क्षेत्र पसान, बरपाली एवं उमरैली में संचालित मदिरा दुकानों के खुलने-बंद होने का समय सुबह नौ बजे से रात नौ बजे निर्धारित किया गया है। इसमें विदेशी मदिरा दुकान पसान, विदेशी मदिरा दुकान बरपाली तथा देशी मदिरा दुकान उमरैली शामिल हैं।