जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग को तैयारी पूरी रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश, कलेक्टर ने जिले में पल्स पोलियो एवं शिशु सरंक्षण माह की तैयारी की ली जानकारी
जशपुरनगर 02 जनवरी 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज वेब एप्पलीकेशन के माध्यम से आनलाईन कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक के प्रारंभ में सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में कोविड-19 जांच के लक्ष्य को गंभीरता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार अब समाप्त हो गया है अब सभी ब्लाॅकों में कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन सहित टूªनाॅट टेस्ट का दिए गए लक्ष्य के अनुसार अनिवार्यतः पूरा कराने की हिदायत दी। आॅनलाईन से स्वास्थ्य विभाग के मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विकासखंड बीएमओ एंव सिविल सर्जन सीधे जुड़े थे।
कलेक्टर ने जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत् संचालित किये जा रहे सघन कोरोना सर्वे अभियान में सर्दी-खांसी के लक्षणग्रस्त व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोविड-19 की जांच करने एवं संक्रमितों के घरो के आस-पास एक्टिव सर्विलेंस का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वे में लक्षणग्रस्त लोगों के कोविड-19 जांच में किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने की अधिकारियों को हिदायत दी। कलेक्टर ने जिले के सभी हाट बाजार , धान खरीदी केंद्र सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से कोविड जांच सहित बीपी, सुगर, मलेरिया आदि की जांच कराने एवं लक्षणग्रस्त लोगो की पूरी जानकारी बीएमओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।जिससे उन्हें उचित समय पर उपचार दिया जा सके। कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर एवं होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजो को चिक्तिसा परामर्श एवं स्वास्थ्य जानकारी लेते रहने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से सभी विकासखंडों में कोरोना टेस्ट के लिए पर्याप्त मात्रा में टेस्ट किट सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
बैठक में टीकाकरण के संबंध में सीएमएचओ ने बताया कि जिले में टीकों के भंडारण की समुचित व्यवस्था की जा रही है। इस हेतु जिले के सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य स्थानों पर कोल्ड चेन प्वाईंट बनाए जा रहे है । इन कोल्ड चेन र्पाइंट में डीप फ्रिज, रेफ्रिजरेटर, कोल्ड बॉक्स व ड्राई स्टोरेज जैसी इत्यादि मशीन उपलब्ध कराई जा रही है। श्री कावरे ने स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक ही सामुदायिक भवन, शाला भवन को टीका केंद्र के रूप में प्रयोग में लेने की बात कही। उन्होंने कोविड-19 टीकाकरण की सफलता के लिए जिले में दल का गठन कर कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित करने एवं उनकी सूची कार्यालय में उपलब्ध कराने की बात कही।
इस दौरान श्री कावरे ने जिले में 17 से 19 जनवरी तक होने वाले सघन पल्स पोलियो अभियान एवं 23 जनवरी से होने वाले शिशु सरंक्षण माह की तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए 5 वर्ष आयु के सभी बच्चों की पोलियो का टीका पिलाने के निर्देश दिये इस हेतु उन्होंने सभी बीएमओ को आवश्यक द