जिले में धान खरीदी की तैयारी पूर्ण 1नवम्बर को 92 केन्द्रों में होगी खरीदी ,इस वर्ष का लक्ष्य 70 हजार मि टन खरीदने का है

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*जिले में धान खरीदी की तैयारी पूर्ण*
*1 नवम्बर को 92 केन्द्रों में होगी खरीदी*
*इस वर्ष का लक्ष्य 70 हजार मि टन खरीदने का है
बेमेतरा 31 अक्टूबर 2022 =शासन की महत्वकांक्षी योजना धान उपार्जन का कार्य जिले में 1 नवम्बर से प्रारंभ हो रही है, जो कि 31 जनवरी 2023 तक चलेगी। जिले के 102 सहकारी समितियों के 123 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से कृषकों से धान की खरीदी की जायेगी। इसके लिए सभी केन्द्रों में प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कर लिया गया है। सभी केन्द्रों में नया एवं पुराना बारदाना उपलब्ध कराये गये। इस वर्ष 156340 कृषकों ने 173742 हें में धान विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। उपार्जन के प्रथम दिन 92 समितियों में 237 किसानों को 8886 क्विं की खरीदी हेतु टोकन जारी किया गया है। शेष 31 उपार्जन केन्द्रों में किसान अभी टोकन प्राप्त करने नही पहुंचे है। उक्त केन्द्रों में किसानों के द्वारा अभी धान की कटाई मिसाई नही कर पाने के कारण उक्त केन्द्रों में टोकन प्राप्त करने नही पहुचें। इन केन्द्रों में भी आगामी 1-2 दिनों में धान की खरीदी प्रारंभ हो जायेगी।
इस वर्ष भी राज्य शासन ने मोबाईल एप “टोकन तुंहर द्वार” के माध्यम से कृषकों को घर बैठे टोकन प्राप्त करने की सुविधा दी गयी है जिसके अंतर्गत प्रथम दिन 25 उपार्जन केन्द्रों में 36 किसानों मोबाइल एप के माध्यम से घर बैठे टोकन प्राप्त किये है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी श्री डी डी डेहरे ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये उक्त सुविधा से कृषकों में खुशी एवं हर्षोल्लास का माहौल है। उन्हें अनावश्यक रूप से समिति में टोकन लेने लाईन नही लगाना पड़ेगा। उन्होंने किसान भाईयों से मोबाइल एप का अधिक से अधिक उपयोग कर घर बैठे ही टोकन प्राप्त करने अपील किया। उन्होंने किसान भाईयों से धान का सुखाकर, औसत अच्छी गुणवत्ता वाले धान का ही समितियों में विक्रय करने की अपील किया, ताकि उपार्जन केन्द्रों में कृषकों को कोई परेशानी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button