जशपुरनगर 29 अगस्त 2024/* पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार सोनी एवं निरीक्षक आर.एस. पैंकरा यातायात प्रभारी जिला जशपुर के मार्गदर्शन में आज जशपुर शहर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आने जाने वाले तीन पहिया ऑटो और बस वाहनों में सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनओं पर नियंत्रण लाने के उददेश्य से पंपलेट वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
विदित हो कि सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं सड़क दुर्घटनओं पर नियंत्रण लाने के लिए जिले में तीन पहिया ऑटो और बस वाहनों में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदत्त पंपलेट, फ्लैक्सी चस्पा कर वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मदद करने, नशे की हालत में वाहन न चालने , तेज गति से वाहन न चालने, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने के संबंध में समझाईश दी जा रही है।
चालक-परिचालकों को बताया गया कि यातायात जागरूकता निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु सड़क सुरक्षा संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संदेश वाहक के रूप में कार्य करते हुए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की गई है। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन अब सभी प्रकार के परेशानियां जैसे अस्पताल, पुलिस एवं अदालती प्रक्रियाओं से सुरक्षित है क्योंकि गुडसेमेरिटन की सुरक्षा एवं अधिकारों को नया मोटर वाहन अधिनियम एवं केंद्रीय मोटरयान नियम में सुनिश्चित किया गया है। सड़क दुर्घटनाओं में हिट एंड रन के मामले में पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा योजना 2022 के तहत चोट लगने पर राशि 50 हजार रुपये एवं मृत्यु कारित होने पर राशि 2 लाख मुआवजा का प्रावधान है। इस हेतु यातायात टीम जशपुर शहर के बस स्टैंड, कॉलेज रोड सुविधा लाज के सामने, सन्ना रोड कृपा पान भंडार के सामने, भाजपा कार्यालय के सामने आम जानता ओं में सड़क जागरूकता फैलाने हेतु बड़े पैमाने पर पॉकेट, बुक पंपलेट दिया किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात प्रभारी जशपुर निरीक्षक आर.एस. पैंकर, प्रधान आरक्षक जेम्स खलखो, आरक्षक वृत्त नारायण राम भगत, आरक्षक सोहन साय पैंकरा, आरक्षक बिल्चदान एक्का, आरक्षक अनुप खलखो उपस्थित थे।