जिले में 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस का होगा आयोजन, नशामुक्ति पर हेतु विभिन्न कार्यक्रम किए जाएगें आयोजित
जशपुरनगर 17 जुलाई 2020/जिले में 18 दिसम्बर, बाबा गुरू घासीदास जयंती को मद्य निषेध दिवस समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर जन सामान्य को मद्यपान के विरूद्ध जागरूकता के लिए व्यापक रूप से प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 18 दिसम्बर को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखंड स्तर एवं जिला स्तरीय पर मद्य निषेद्य दिवस समारोह का आयोजन शासकीय दृष्टि बाधितार्थ विद्यालय, गम्हरिया में 18 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे किया जाएगा।
जन सामान्य को मद्यपान के विरूद्ध विविध कार्यक्रमों अथवा व्याख्यानों के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। जिसमें समुदाय के सहयोग से वृहद नशामुक्ति रैली का आयोजन, समारोह स्थल पर नशामुक्ति प्रदर्शनी, विषय विशेषज्ञों का व्याख्यान, गोष्ठियां, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला, गीत, नृत्य, नाटक, प्रतियेागिताएं, जशपुर लोक संगीत अकादमी की कला मण्डली द्वारा मद्य निषेध के पक्ष में प्ररेक लोकगीत एवं लद्यु नाटिकाओं की प्रस्तुति, मद्य निशेद्य हेतु उपस्थित जनसमुदाय से कंकल्पएवं शपथ पत्र पर हस्ताक्षर एवं शपथ तथा नशामुक्त हुए व्यक्तियों को सम्मान के साथ ही नशामुक्ति के लिए योग की भूमिका पर योग विशेषज्ञों का व्याख्यान एवं योग का प्रदर्शन किया जाएगा। उप संचालक समाज कल्याण विभाग ने सभी से कार्यक्रम में अपना योगदान देने की अपील की है।