जुआ अड्डे पर कटघोरा पुलिस का धावा, पांच जुआरी पकड़ाए…

पुलिस ने गुरुवार को टैक्सी स्टैंड के पास मैदान में दबिश देकर 5 जुआरियों को धर दबोचा। जुआरी कई दिनों से जुआ खेलते थे, जिससे माहौल खराब हो रहा था।

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा अवैध जुआ, सट्टा,शराब,डीजल और अन्य अवैध गतिविधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किए जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर अनु विभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवांगन द्वारा अवैध कार्यों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इसी तात्पर्य में कटघोरा पुलिस ने पुलिस ने गुरुवार को कटघोरा टैक्सी स्टैंड के मैदान में दबिश देकर 5 जुआरियों को जुआ खेलते धर दबोचा। जुआरी कई दिनों से जुआ खेलते थे, जिससे स्टैंड का माहौल खराब हो रहा था। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला कायम कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी (01) मुकेश टंडन पिता कन्हैयालाल निवासी तहसील भाटा (02) सौरव राठौर पिता मनोज राठौर निवासी मोहल्ला इन भाटा (03) सुखदेव मरार पिता महेतरु मरार निवासी कासनिया(04) मोहम्मद सज्जाद पिता मोहम्मद मुस्तफा निवासी पुरानी बस्ती (05) राजू सिंह बिजवार सभी थाना कटघोरा क्षेत्र के निवासी थे जो पिछले कई दिनों से टैक्सी स्टैंड के पास मैदान में सावर्जनिक रूप से जुआ खेल रहे थे। सूचना मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी मौके पर दल-बल के साथ पहुंचे। इस दौरान थाना प्रभारी नवीन देवांगन ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे नकद 2300 रुपए 52 पत्ती ताश एक बोरा फट्टी जब्त की।

उपरोक्त कार्रवाई में कटघोरा थाना प्रभारी निरीक्षक नवीन देवांगन के नेतृत्व में प्र आर संदीप पाण्डेय,आर शिव शंकर परिहार,आर चंद्रशेखर पांडे की महत्वपूर्ण अहम रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button