जुआ सट्टा प्रकरण में तीन आरोपियों से 01लाख 34 हजार रुपए जप्त

आप की आवाज
दिनेश दुबे 9425523689
*आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बेमेतरा पुलिस टीम की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही *
*सायबर सेल बेमेतरा एवं थाना बेरला पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही*
*जुआ सट्टा एक्ट के एक प्रकरण में नगदी 1,34,100/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्तए
बेमेतरा =आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार स्थायी वारंटियो, सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों, यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों तथा माईनर एक्ट के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही लगातार की जा रही है जिसके तहत दिनांक 21.10.2023 को थाना बेरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुसमी का जेठूराम साहू अपने साथी ईश्वर साहू एवं प्रेमलाल मनहरे के साथ मिलकर ग्राम कुसमी में कोठार सामने आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना बेरला स्टाफ पहुच कर सुचना के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान तीन आरोपियो को विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना बेरला में जुआ सट्टा का 01 प्रकरण दर्ज कर 03 आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों 1. जेठुराम साहू पिता स्वं. सुखराम साहू उम्र 57 साल साकिन कुसमी थाना बेरला जिला बेमेतरा, 2. ईश्वर लाल साहू पिता केजु राम साहू उम्र 54 साकिन बहेरा थाना बेरला जिला बेमेतरा, 3. प्रेमलाल मनहोरे पिता परसराम मनहोरे उम्र 36 साल साकिन आनंदगांव पुलिस चौकी कंडरका थाना बेरला जिला बेमेतरा के पास से कुल जुमला नगदी रकम 1,34,100/- रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं।
* उक्त कार्यवाही में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, सउनि कमलेश पाल, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, तुकाराम निषाद, यशवंत यादव, राजेन्द्र जायसवाल, नुरेश वर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button