
रायगढ़। जिले के खरसिया विधानसभा स्तिथि नहरपाली में (मोनेट) जेएसडब्ल्यू प्लांट मेंइन दिनों दुर्घनाओं का शिलशीला लगातार जारी है कुछ ही दिन पहले हाइटेशन तार के चपेट में आने से एक ठेका कर्मी गौतम चौहान लोढ़ाझर स्थानीय निवासी जुलस गया था जिसका इलाज जिंदल अस्पताल में चल रहा है प्रबधक नें इसे छुपाने की कोशिश किया मगर स्थानीय निवासी होने की वजह से मसूबे कमयाब नहीं हो पाया
वही दूसरी घटना कल की बताई जा रही है जहाँ ट्रक के कुचलने की वजह से 45 वर्षीय डिप्टी मैनेजर की मौत हुई थी। इस बात को प्लांट प्रबंधन मिट्टी डालने की भरपूर कोशिश की पर कामयाबी हाथ नहीं लगी देर शाम तक इसका खुलासा हुआ है जिसके बाद ग्रामीणों नें कम्पनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और सुरक्षा में कमी के मुख्य कारण कर्मचारि की मौत है बार बार आए दिन इस कम्पनी में कोई न कोई छोटी बड़ी घटनाए होती रहती है लेकिन हादसे के बाद भी इस प्लांट पर किसी तरह की कार्रवाई करता या फिर सीख लेता सिर्फ और सिर्फ गलती छुपाने में लगा रहता है
मिली सूत्रों से जनकारी के अनुसार तारापुर गांव का रहने वाला रविन्द्र डनसेना उम्र 37 वर्ष जेएसडब्ल्यू में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत था। गुरुवार की सुबह उसकी ड्यूटी ए शिफ्ट में लगी थी। इसलिए वह सुबह 6 बजे के पहले ही अपनी ड्यूटी पर आ गया था।। 9 बजे के आसपास डिप्टी मैनेजर सेंटर प्लांट के साइट पर मजदूरों से कार्य करा रहा था। इसी दौरान उसके साथ हादसा घटित हो गया। गंभीर हालत में उसे जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल ले जाया गया,जंहा उसे मृत घोषित कर दिया।
वही खबर यह भी मिल रही है कि मृतक स्थानीय निवासी होने के साथ ही उसके बड़े भाई किसी राजनीती पाटी से जुड़े होने के वजह से प्लाट प्रबधक मृतक कों उचित मुआवजा देने कों राजी हो गया है
