झारडीह रेल्वे यार्ड से राशन चोरी मामले में आठ चोर और तीन खरीददार आरपीएफ के हत्थे चढ़
झारडीह रेल्वे यार्ड से राशन चोरी मामले में आठ चोर और तीन खरीददार आरपीएफ के हत्थे चढ़े रेल्वे क्राईम ब्रांच और आरपीएफ रायगढ़ की विशेष टीम ने मामले का खुलासा किया रायगढ़। विगत दिनों रेल्वे यार्ड झारडीह में चावल की कई बोरिया रायगढ़ आरपीएफ ने बरामद की थी मामले की तह तक जाने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरपीएफ क्राइम बिलासपुर से आई टीम के साथ रायगढ़ आरपीएफ टीम ने संयुक्त रूप से मामले की विवेचना कर चोरी के चावल को बेचने वाले और खरीददारों को पकड़ने में अहम कामयाबी हासिल की है। इस संबन्ध में आरपीएफ थाने से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे यार्ड झारडीह में 16 दिसम्बर को आरपीएफ ने मुखबिर की सूचना पर 43 बोरी उसना चावल बरामद किया था मालगाड़ियों से चावल चोरी कर आसपास बेचने की पुख्ता सूचना मिलते ही आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक एमएल यादव ने विशेष टीम का गठन कर पोस्ट के उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री को मामले का खुलासा करने आरपीएफ के विशेष जवानों को साथ घटनास्थल खाना किया । वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की सूचना देकर आरपीएफ क्राइम ब्रांच बिलासपुर से उपनिरीक्षक अनिल गिरी और एसपी द्विवेदी को रायगढ़ भेजा गया और इस विशेष टीम ने दो दिन बाद 18 दिसंबर को महाबली केंवट वल्द वीर सिंह 22 वर्ष साकिन तुरेकेला मदनपुर थाना खरसिया और रामकुमार यादव वल्द लहुरा यादव 36वर्ष ग्राम बोरदी पुरैना मदनपुर थाना खरसिया को गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल कर दोनों की निशानदेही पर चावल खरीददार भवनपाल अग्रवाल वल्द स्व रामविलास अग्रवाल 55 वर्ष बड़े देवगांव मदनपुर थाना खरसिया तथा पीयूष अग्रवाल पिता पुष्कर अग्रवाल 29 साल वार्ड नंबर 04 कंचनपुर सक्ती थाना सक्ती जिला जांजगीर चाम्पा को गिरफ्तार किया और पूर्व में पकड़े गए आरोपियों द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों दिलीप बघेल वल्द स्व भगऊ राम बघेल 40 वर्ष टेलीपाली थाना डभरा जांजगीर चाम्पा , ज्वाला गभेल वल्द सुरेश 23 वर्ष साकिन तुरेकेला मदनपुर थाना खरसिया ,वीरेंद्र कुमार निषाद वल्द राजकुमार निषाद उम्र 21 वर्ष साकिन तुरेकेला मदनपुर थाना खरसिया की गिरफ्तारी 28 दिसंबर 2020 को करके 21 दिसंबर को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया । 22 दिसम्बर को ही खरसिया और झारडीह के आसपास रेल्वे आरपीएफ की विशेष टीम ने दिलीप गभेल की निशानदेही पर फगुराम निवासी सुनील अग्रवाल की किराना दुकान में छापा मारकर वहाँ से चोरित चावल तथा गेहूं की बरामदगी की गई । उसे गिरफ्तार कर 23 दिसंबर को माननीय विशेष रेल्वे न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया । 25 दिसंबर को चोरी में शामिल कृष्ण कुमार भारद्वाज निवासी गाड़ाबोरदी को गिरफ्तार कर चोरित संपति चावल बरामद किया गया । उसे 26 दिसंबर 2020 को माननीय विशेष रेल्वे न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया। नए वर्ष में 3 जनवरी 2021 को इस मामले में फरार चल रहे आरोपी विजय यादव एवं कौशल प्रसाद केंवट के कब्जे से चोरित बुकशुदा माल बरामद कर उन्हें गिरफ्तार करके 4 जनवरी 2021 को माननीय विशेष रेल्वे न्यायालय बिलासपुर में पेश किया। आरपीएफ रायगढ़ ने चावल ,गेहूँ ,शक्कर चोरी के तीन अलग अलग मामले कायम कर मामलो में अन्य वांछित आरोपियों की सरगर्मी के साथ पतासाजी कर रही है । जिसमें चोरित और भी रेल संपति की बरामद होने की संभावना है।