छत्तीसगढ़
टिहलुराम साहू पुनः अहिल्दा परिक्षेत्र साहू समाज का अध्यक्ष नियुक्त
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम अहिल्दा निवासी टिहलु राम साहू को पुनः सर्व सहमति से अहिल्दा परिक्षेत्र साहू समाज अध्यक्ष नियुक्त किया गया। विदित हो कि वे पूर्व में भी समाज के अध्यक्ष रह चुके है, उनके नियुक्ति पर क्षेत्र के लोगो के साथ-साथ समाज से नरसिंग साहू, महेश साहू, राकेश रोशन साहू, रमण साहू, बाबूराम साहू, क्रांति साहू, पूरण साहू, झब्बू लाल साहू, अंकित साहू, दाऊ लाल साहू, रामप्रसाद, अशोक साहू ,राजकपूर, अरुण साहू लोगो ने बधाई दी।
Attachments area