
वार्ड क्रमांक 32 के बाशिंदों को जल्द मिलेगी नाली निकासी की समस्या से निजात
विधायक प्रकाश नायक के हाथो वार्ड 32 में नाली निर्माण व आंगनबाड़ी भवन में बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए भूमि पूजन संपन्न
रायगढ़ – आमजन की मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने विधायक प्रकाश नायक हमेशा ही प्रयत्नशील नजर आते है।इसी कड़ी में उनके द्वारा वार्ड क्रमांक 32 बाजीनपाली में वार्डवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग के मद्देनजर न केवल नाली निर्माण व आंगनबाड़ी में बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर न केवल राशि स्वीकृति दिलाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन किया।बल्कि उसका विधिवत भूमिपूजन कार्य भी विधायक के हाथो संपन्न हुआ।इससे जहा वार्डवासियों के नाली निकासी की समस्या का समाधान होगा।बल्कि बाउंड्रीवॉल के अभाव में आंगनबाड़ी भवन में असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही क्षति से भी जल्द निजात मिल सकेगा।।
जलभराव की समस्या से मिलेगा निजात
गौरतलब हो कि वार्ड क्रमांक 32 स्थित बाजीनपाली मुहल्ले के रहवासियों को नाली के अभाव में गंदे पानी की निकासी की समस्या का सामना करना पड़ता था।इसके साथ ही बारिश के दिनों में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक द्वारा उक्त क्षेत्र में नाली निर्माण हेतु 8लाख रुपए की स्वीकृति दिलाते हुए उक्त कार्य का शुभारंभ कराने भूमि पूजन किया गया।इसके साथ ही वार्ड में स्थित आंगनबाड़ी भवन व पी डी एस भवन में बाउंड्रीवॉल के अभाव में लगातार असामाजिक तत्वों द्वारा शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाए जाने का कार्य किया जा रहा था।जिसकी शिकायत वार्डवासियों द्वारा विधायक प्रकाश नायक के समक्ष रखी गई थी।जिस पर गंभीरता दिखाते हुए विधायक द्वारा बाउंड्रीवॉल निर्माण हेतु 6 लाख रुपए की राशि स्वीकृति दिलाते हुए उक्त कार्य का भूमिपूजन किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से किरण पंडा, रत्थु जायसवाल,रमेश सिंह,संतोष सिंह,कन्हैया सिंह,राजा सिंह,अमरजीत सिंह,प्रदीप सिंह,सत्येंद्र सिंह,श्याम सिंह,विनोद सिंह, छोटू गोंड,जितेंद्र गुप्ता, तोष कुमार माली,विशाल देव,मनीष सोलंकी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।