
सतीश शुक्ला लैलूंगा
लैलूंगा, लैलूंगा क्षेत्र में लंबे समय से सफेद पत्थर की तस्करी हो रही है खनिज माफिया पूरी तरह सक्रिय है लगता है उन्हें कोई बड़ा राजनीतिक वरदहस्त प्राप्त है इसलिए धड़ल्ले से सफेद पत्थर की तस्करी एक लंबे समय से जारी है पहले इस प्रकार की तस्करी भूईयापानी ग्राम पंचायत के छातासराई गांव के जंगलों में की गई और पूरा का पूरा सफेद पत्थरों से जंगल को साफ कर दिया गया खनिज माफियाओं के द्वारा अब माफियाओं ने अपना दिशा बदल लिया है बासडाड़ के छापरपानी के जंगलों में खनिज संपदा पर डाका डाल रहे हैं इसी दरमियान आज ले लूंगा पुलिस ने एक ट्रक को पकड़ा जिसका जिसका क्रमांक सी जी 04 H W 4480है जिसमें सफेद पत्थर लोड है एएसआई चंदन नेताम ने बताया कि भ्रमण के दौरान हमने सफेद पत्थर से भरी एक ट्रक को पकड़ा जिस पर कागजात वैद्य न होने के कारण इस पर कार्यवाही करके खनिज विभाग को सुपुर्द किया जाएगा















