छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
संपर्क सूत्र=8815207296
छुरा ग्राम पंचायत सारागांव के आश्रित ग्राम डुमरडीह में घासीदास जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केशरी नोहर ध्रुव,अध्यक्षता श्री बालमुकुंद मिश्रा ब्लांक कांग्रेस अध्यक्ष मंचीसन थे।बालमुकुंद मिश्रा ने बाबा जी के विचारों को आत्मसात करने हेतु प्रेरित किया मनखे मनखे एक समान को अपने जीवन में उतारना है श्रीमति केशरी ध्रुव ने अपने उदबोधन में कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम रखने से गांव में एकता और भाईचारे की भावना बनी रहती है बाबा घासीदास जयंती हर्षोल्लास से हर वर्ष मनाया जाना चाहिए हम सबको गुरु घासीदास बाबा जी के विचार एवं बताए मार्ग पर चलना चाहिए छुआ छुत जैसे भेदभाव को समाप्त करना है।और नशापान से दूर रहना है।बच्चों को शिक्षा हेतु स्कुल भेजे।कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।कार्यक्रम में सतनामी समाज के प्रमुख ग्राम पटेल,आसपास के ग्रामीण महिला पुरुष भारी जनसंख्या में उपस्थित थे।