
डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल हेतु हेल्पलाईन नंबर जारी….. चिकित्सकों की भी लगाई गई ड्यूटी
जशपुरनगर 19 अपै्रल 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल जिला चिकित्सालय जशपुर के लिए 24X7 हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है। जिसका नंबर 9329471102 है। साथ ही 24 अप्रैल 2021 तक ड्यूटी में कार्यरत चिकित्सा के नाम एवं संपर्क नंबर भी जारी किए गए है। जिसमें सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक डाॅ.सूचिता मिंज मोबाईल नंबर 8085880853, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक डाॅ.पी.केरकेट्टा मोबाईल नंबर 9425571550 एवं रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक डाॅ. डी. के.अग्रवाल मोबाईल नंबर 9329639062 की ड्यूटी लगाई है।