
तहसीलदार ने किया पावर पंप जब्त , खेत में सिंचाई कर रहा था किसान
आप की आवाज
नवागढ़ =ग्राम तोरा में लोग गंभीर जल संकट से जूझ रहे हैं इस बीच एक किसान पी एच ई विभाग द्वारा किए गए बोर में पावर पंप लगाकर ग्रीष्मकालीन धान की सिंचाई कर रहा था, शिकायत मिलने पर तहसीलदार विनोद कुमार बंजारे, पटवारी अभिषेक सोनी एवम हीरा लाल साहू को लेकर मौके पर पहुंचे व पवार पंप जब्त किए, तहसीलदार ने बताया कि जल संकट की स्थिति में ऐसा कृत्य चिंताजनक है, नवागढ़ तहसील क्षेत्र में जल का अवैध दोहन की शिकायत पर कार्रवाई करेंगे, लोगो को पेयजल उपलब्धता प्राथमिकता है l