प्रतिभाओं का सम्मान उल्लेखनीय और सार्थक उपलब्धि- डाॅ.अरूणा पलटा कुलपति

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में कुलपति ने किया बी सी ए टॉपर्स का सम्मान*
*प्रतिभाओं का सम्मान उल्लेखनीय और सार्थक उपलब्धि- डाॅ. अरूणा पलटा, कुलपति*
*टॉप 10 टॉपर्स में समाधान महाविद्यालय के तीन विद्यार्थी, बेमेतरा जिले के लिए उपलब्धि*
बेमेतरा= सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय के द्वारा आज हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग में बी सी ए के टाॅप 10 में स्थान प्राप्त विद्याथिर्यों का प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात में महाविद्यालय के संचालक अवधेश पटेल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय दिया।*
         *हेमचंद यादव विश्वविद्यालय के बी सी ए के इन टाॅपर प्रथम 10 विद्याथिर्यों को सम्मानित किया गया जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान प्राप्त मेघा जैन, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी, भिलाई,  भाग्यश्री प्रधान, सैंट थामस कालेज, भिलाई,  उमाशंकर, समाधान महाविद्यालय, बेमेतरा,  निशा गिरी, सांई महाविद्यालय, भिलाई, डिंकी सलूजा, समाधान महाविद्यालय,  मुस्कान  शर्मा, समाधान महाविद्यालय, अकांक्षा मानिकपुरी स्वरूपानंद कालेज, भिलाई, प्रिया  सेंट थामस कालेज, भिलाई, रिचा पटेल स्वरूपानंद कालेज, भिलाई,  शबा हाफिज श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जूनवानी भिलाई,  *उपरोक्त छात्रों में से 3 छात्र समाधान महाविद्यालय से है जो बेमेतरा जिले के लिये बहुत ही गर्व की बात है। इसके बाद वहां उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने अपनी महाविद्यालय के अनुभव को बताते हुए अपनी इस सफलता के लिए अपने माता पिता एवं शिक्षकों का अपना प्रेरणा श्रोत बताया।*
*समाधान महाविद्यालय की डिंकी सलूजा ने महाविद्यालय के डायरेक्टर एवं शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व की सभी पढ़ाई हिंदी माध्यम से होने के बावजूद भी वह शिक्षको की प्रेरणा व उत्साह से ही यूनिवसिर्टी टॉप 10 में अपना स्थान बना सकी। इसके पश्चात्  मुख्य अतिथि डा. अरुणा पलटा, कुलपति एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष भूपेंद्र कुलदीप, रजिस्ट्रार एवं विशेष अतिथियों के द्वारा छात्रों को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
* कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीया डाॅ. अरूणा पलटा कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने अपने उदबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्व अन्य सभी महाविद्यालय को इस प्रकार के कार्यक्रम करने चाहिए। ताकि विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन हो। इस अच्छी परम्परा की शुरूवात समाधान महाविद्यालय द्वारा की गई जिसके लिए मैं पूरी टीम को साधुवाद देती हूं। बच्चों को पढ़ाई में शाटर्कट नही अपनाना चाहिए और अपने जीवन में समय की उपयोगिता को समझना चाहिए। इसके अलावा अपने जीवन में माता पिता एवं गुरूजनों के आशीर्वाद के महत्व को भी बताए और बोले कि अपने जीवन में सकारात्मक रहकर ही जीवन में सफलता प्राप्त कर सकते है।*
*कायर्क्रम के अध्यक्ष भूपेन्द्र कुलदीप  रजिस्ट्रार ने विद्यार्थियों को उत्साहवधर्न करते हुए कहा कि समाधान महाविद्यालय ने इस तरह का जो आयोजन किया है वह सभी छात्रोंए अध्यापको के लिए प्रेरणादायी है। आप सभी विद्याथिर्यों को इस उपलधि के लिये शुभकामनाएं देता हूं। इसके बाद समाधान महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह देते हुए आभार प्रदशर्न किया गया। कायर्क्रम के अंत में सवर्तोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति की अध्यक्ष डाॅ. अलका तिवारी ने उपस्थित सभी छात्रों, अभिभावको एवं अतिथियों के प्रति आभार प्रदर्शित किये। इस कायर्क्रम में यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित हुए जिसमें  डाॅ.  प्रशांत श्रीवास्तव छात्र संघ अधिष्ठाता,  डाॅ.  प्रीतालाल संचालक, महाविद्यालय विकास परिषद्,  डाॅ. राजमणि पटेल सहायक कुलसचिव, हिमांशु मण्डावी जी,  सहायक कुलसचिव,  डॉ. सुमित अग्रवाल उप कुलसचिव, समाधान से डायरेक्टर अविनाश तिवारी, प्राचार्य डाॅ. पन्नालाल यादव,  उमेश राजपूत लक्ष्मीनारायण साहू एवं विभिन्न महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। सभी ने इस कायर्क्रम की भूरिभूरि प्रशंसा की।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button