
बेमेतरा/छत्तीसगढ़
साला प्रांगण में पानी भर जाने से छात्राओं को होती है काफी समस्याएं…..।
जहरीले जीव जंतु का छात्राएं पर बना रहता है भय…..।
छत्तीसगढ़ सरकारी एक ओर बेहतर शिक्षा की बात करती है वहीं दूसरी और तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है…..।
सालों से विद्यालय में भरता है पानी लेकिन आज तक सुनने वाला नहीं है कोई…..।
खेलोगे कूदोगे बनोगे बलवान पढ़ोगे लिखोगे बनोगे विद्वान की चरित्र शिक्षा विभाग का हकिकत को बयां करता बेमेतरा जिले के नगर पंचायत थान खम्हरिया का एकमात्र विद्यालय जिसकी की वास्तविकता किया तो हकीकत स्कूल के शिक्षक व छात्रों ने हकीकत बयां किया।
जिसे देखकर नहीं लगता की स्कुली छात्र छात्राओं को खेलने व पढ़ने पर जान का खतरा बना हुआ है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सब जानते हुए भी अनभिज्ञ बने बैठे हैं। वहीं स्कुली छात्रोंओ ने हमारे संवाददाता को आप बिती बतलाया जिसमें जनप्रतिनिधियों के वादे और आश्वाशन व अधिकारियों की शिक्षा के नाम पर चल रहे दिखावे का सत्यता को उजागर हाल ही में हुए बरसात ने कर दी है….
…..।
गौरतलब हो की साजा विधानसभा क्षेत्र तथा प्रदेश के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे का विधानसभा क्षेत्र है। जहां की स्कुली प्रांगण की स्थिति बेहद ही दैयनीय बना हुआ है। स्कुली छात्रोंओ ने बताया की जब पहली कक्षा से पढ़ते पढ़ते आज ग्यारहवीं कक्षा में आ गए किन्तु। साला प्रांगण आज तक नहीं सुधर पाया नगर के पूरा पानी स्कूल में आकर भर जाता है। देखने वाली बात यह है कि आखिर बड़े-बड़े वादा करने वाले जनप्रतिनिधि अधिकारी कब तक इस समस्या से निजात दिला पाते हैं या यूं ही बच्चों को समस्या में ही रहकर पढ़ना पड़ेगा।



