
थाना-दुलदुला क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-कस्तूरा के साप्ताहिक बाजार में हुई लूट की घटना का जशपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
‘‘ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) द्वारा लूट की घटना का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम कोे 2500/-रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया’’
जशपुर 12 अप्रैल 2021 – मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 06-04-2021 को प्रार्थी जनार्दन गुप्ता पिता जुगल साव उम्र 49वर्ष निवासी सन्ना रोड जशपुर के द्वारा साप्ताहिक बाजार कस्तूरा के मोसी बाड़ी चबूतरा में प्रति सप्ताह की तरह तौल कांटा लगाकर लाख महुआ का खरीदी कर रहा था, इसी दौरान करीब दोपहर 01ः35बजे 03 अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर वाली सिल्वर कलर की मोटरसायकिल में उसकी दुकान के पास आये, प्रार्थी को संदेह होने पर वह अपनी पिकअप वाहन से चाबी निकालकर जा रहा था तभी तीनों अज्ञात व्यक्ति उसकी तरफ आये और उसे दौड़ाकर पकड़ लिये तथा अपने पास रखे कट्टा के कुंदा भाग से प्रार्थी के सिर पर कई बार चोट पहुंचाकर उसे लहुलुहान कर दिये तथा प्रार्थी के हाथ में रखे चैन वाले सफेद रंग का थैला जिसमें करीब 01 लाख रूपये था को लूटकर मोटर सायकिल से भाग गये, उक्त रिपोर्ट पर थाना-सिटी कोतवाली जशपुर में जीरो में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 394 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर घटना थाना दुलदुला क्षेत्रान्तर्गत होने पर थाना दुलदुला में दिनांक 07-04-2021 को असल अपराध क्रमांक 32/2021 धारा 394 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा श्री आर0पी0 साय(भा0पु0से0) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उनैजा खातून अंसारी तथा एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार के मार्गदर्षन में थाना दुलदुला पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना तथा पुलिस साइबर टीम जशपुर के सहयोग से आरोपी सौरभ बड़ाईक उर्फ सुखु निवासी कर्राझरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह अन्य आरोपियों विक्की उरांव एवं अजय टाईगर निवासी (झारखंड) के साथ घटना दिनांक को कस्तूरा में कट्टा दिखाकर व्यापारी से मारपीट करते हुए उससे 95 हजार रूपये नगद लूट कर आपस में बटवारा कर लिये हैं। आरोपी सौरभ बड़ाईक से लूटा गया नगद रकम में से उसके हिस्से का 20 हजार रूपये एवं 01 देशी कट्टा पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी विक्की उरांव पिता संतोष उरांव निवासी जरिया पीपरटोली जिला-रांची (झारखंड) के कब्जे से 01 अपाचे मोटर सायकिल क्रमांक जेएच01 एच5971 एवं उसके हिस्से का 10 हजार में से 08 हजार रूपये नगद एवं उसके द्वारा 02 हजार रूपये में खरीदा गया पैंट शर्ट जप्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी 1.सौरभ बड़ाईक उर्फ सुखु पिता चमन बड़ाईक उम्र 25वर्ष निवासी-कर्राझरिया थाना-केरसई जिला-सिमडेगा (झारखंड) 2. विक्की उरावं पिता संतोष उरांव उम्र 18वर्ष निवासी-जरिया पीपरटोली थाना-बेड़ो जिला-रांची (झारखंड) को दिनांक 12-04-2021 को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य 01 फरार आरोपी अजय टाईगर उर्फ शत्रुघन निवासी-तुर्रीअंबा थाना-भरनो जिला-रांची (झारखंड) की सरगर्मी से पता तलाश जारी है। फरार आरोपी के विरूद्ध थाना-भरनो में पूर्व में ही 01 हत्या का मामला दर्ज है उस मामले में भी उसकी पता तलाश की जा रही है। उक्त प्रकरण का खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी तथा नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त करने में थाना प्रभारी दुलदुला उप निरीक्षक श्री लोहराराम चैहान, सहायक उप निरीक्षक नसरूद्दीन अंसारी (प्रभारी साइबर सेल पु0का0जशपुर), प्रधान आरक्षक क्रमांक 16 ढलेश्वर यादव, आरक्षक इन्द्रजीत, अलेक्सियुस तिग्गा, आनंद खलखो, नंदलाल यादव, रंजन मिंज, यदुनाथ सिदार तथा नगर सैनिक दुर्गाप्रसाद गौतम का सराहनीय योगदान रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर श्री बालाजी राव (भा.पु.से.)द्वारा उक्त प्रकरण में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिस टीम को उत्सावर्धन स्वरूप 2500/-रूपये नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।
जप्त सामान:-
- एक ग्रे रंग का मोटर सायकिल अपाचे क्रमांक जेएच01एच5971
- नगदी रकम 28 हजार रूपये।
- 01 नग देसी कट्टा।
- मोबाइल 03 नग।
- 01 जोड़ी पैंट शर्ट।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम:- - सौरभ बड़ाईक उर्फ सुखु पिता चमन बड़ाईक उम्र 25वर्ष निवासी-कर्राझरिया थाना-केरसई जिला-सिमडेगा (झारखंड)
- विक्की उरावं पिता संतोष उरांव उम्र 18वर्ष निवासी-जरिया पीपरटोली थाना-बेड़ो जिला-रांची (झारखंड)