रायगढ़. आज कोतवाली थाने में एक गजब हो गया थाने में पहुँचे रिपोर्ट दर्ज कराने लेकिन आपस में भीड़ गए मामला मारपीट के विवाद को लेकर कल रात कोतवाली थाने पहुंचे दो पक्षो के बीच थाना परिसर में ही युद्ध छिड़ गया और दर्जनों वर्दीधारियों के सामने दोनो पक्षों के लोगो ने एक दुसरे पर आरोप लगाते हुए जमकर गाली गलौच और एक दुसरे को जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे थे. घटना से थाना में एक घंटे तक तनाव का महौल निर्मीत रहा जिसमें पुलिस ने दोनो पक्षों के खिलाफ जूर्म पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में लिया है.
वही मामले में बताया यह भी जा रहा है कि उक्त घटना कोतरा रोड स्थित हुक्का बार को लेकर अपजा था जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया और थाने तक पहुंच गया. यही नही बताया यह भी जा रहा है कि इस घटना के दौरान थाने में कुछ आदतन बदमाश और कुख्यात सटोरियों को भी वहां देखा गया था जो संभावित विवाद का कारण थे . इस संबंध में प्राप्त जानकारनी अनुसार कल रात तकरीबन आठ बजे कोतवाली थाना परिसर में उस वक्त बमाल मच गया जब मारपीट के मामले को लेकर दो पक्षों के लोग रिर्पोट दर्ज कराने थाने पहुंचे थे और उनके बीच बहस होते होत दोनो पक्ष थाने में ही एक दुसरे से भीड़ गये. भारी हंगामा और शोर शराबा के बीच दोनो पक्षो ने पुलिस के सामने एक दुसरे को गाली गलौंच करते रहे और जान से मारने की धमकी देते नजर आ रहे थे. हॉला कि इस मामले में पुलिस ने देर रात दोनो पक्षों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है परंतु थाने के भीतर हुए इस घटना के कारण पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है.इस संबंध में पुलिस ने बताया कि चांदनी चौंक में एजाज खान और जावेद अख्तर अपने केंटीन के पास खडे थे. उसी दौरान शानु खान और इम्तियाज खान वहां आये और जीजी कैफे में बच्चों की लडाई की बात को लेकर उन्हे गाली गलौच शुरू कर दिया और विवाद बढ़ने पर दोनो पक्षो में वहां जमकर मारपीट हुई . इसकी रिर्पोट दर्ज कराने दोनो पक्षों के लोग पहुंचे थे परंतु रिर्पोट लिखवाने की बजाये दोनो पक्ष आपस में ही उलझ पडे और मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान थाने के पुलिस कर्मी लोगो को समझाते नजर आ रहे थे. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने बाद में दोनो पक्षो के खिलाफ धारा 294 506 323 34 के तहत जूर्म पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है.
.