दर्दनाक सड़क हादसे में पिता व बेटी को घसीटते हुए कुचलने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

23 नवंबर की दोपहर 12 बजे लवन एसबीआई बैंक के सामने तेज रफ्तार केप्सुल वाहन चालक ने अपनी वाहन को तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाईक को अपनी चपेट में ले लिया था। जिसमें बाईक चालक पिता व उसकी 4 साल की मासूम बेटी की दर्दनाक मौत हो गई थी। वही, बाईक चालक की पत्नि को चोंटे आई थी। जिसका अस्पताल में प्राथमिक उपचार के पश्चात ठीक है। लवन में इस तरह की यह पहली घटना है जहां घटना स्थिति को देखकर लोगों का दिल दहल उठा। केप्सुल वाहन चालक को वाहन के नीचे बाईक व आदमी फंसे होने की जानकारी होने के बावजूद भी गाड़ी को चलाता रहा। चालक ने मृतक शकील खान उम्र 30 वर्ष पिता मशहूर खान को 500 मीटर तक घसीटता रहा, फिर भी चालक में दया व रहम नहीं आई और चालक नशे की हालत में केप्सुल गाड़ी को चलाता रहा। मृतक केप्सुल वाहन के चक्के में फंसे होने की वजह से पूरी तरह से पिस गया था। शरीर पूरी तरह क्षत-विक्षत हो गए थे। वही, चार साल की नन्ही बच्ची के पैरो का हिस्सा में चक्का चढ़ गया था। जिसका उपचार के दौरान बच्ची की भी मौत हो गई थी। वही, घटना को अंजाम देकर केप्सुल चालक वाहन को चौकी के सामने छोड़कर भाग रहा था। जिसे लवन चौकी से प्रधान आरक्षक विनोद बांधे व आरक्षक मुकेश रात्रे के द्वारा बाईक से पीछा करके कब्जा में लिया गया था। विवेचना के बाद आरोपी केप्सुल चालक को हत्या के प्रयास में कुचलने का धारा जोड़कर गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया गया।

प्रदत्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर 12 बजे लवन स्टेट बैंक के पास में केप्सुल वाहन के चालक रोशन लाल पिता तिरथ राम रात्रे उम्र 50 वर्ष ग्राम हसौद, थाना हसौद, जिला जांजगीर-चांपा के द्वारा तेजी एवं लापरवाही पूर्वक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए बाईक क्रमांक प्लेटिना सीटी 100 यूपी-70, एफ-सी 1319 को अपनी चपेट ले लिया था। चपेट में आने से चालक शकील खान व 4 साल की बेटी नन्ही खान की मौत हो गई थी। वही, पीछे बैठी मृतक शकील की पत्नि को साधारण चोंटे आने की वजह से उपचार के बाद ठीक हो गई। केप्सुल वाहन के चालक रोशन लाल के द्वारा शराब के नशे में रहकर जानबुझ कर हत्या के प्रयास से केप्सुल में बाईक व चालक के फंसे होने की जानकारी होने के बाद भी नहीं रोके जाने पर केप्सुल वाहन चालक के खिलाफ जानबुझकर हत्या का प्रयास करने को लेकर चालक के खिलाफ प्रार्थी अफसर खान पिता महमुद खान उम्र 27 वर्ष सा0 तेन्दोई थाना सराई नाईट तहसील फुलफूल जिला ईलाहाबाद उ.प्र. की रिपोर्ट पर लवन पुलिस ने धारा 279, 337, 304 (ए), 304 भादवि तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर मोटर व्हीक्ल एक्ट की धारा 185 जोड़कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
मृतक चालक शकील खान अपने परिवार सहित ईलाहाबाद से आकर गांव-गांव में जड़ी-बुटी, दवाई-तेल बेचने का काम करते थे। ग्राम टुण्डरी में रूके हुए थे। बुधवार को टुण्डरी से जोंधरा जाने के लिए निकले हुए थे। लवन एसबीआई बैंक के पास मेें यह भीषड़ सड़क हादसा हो गया। जहंा पिता व बेटी की दर्दनाक स्थिति में मौत हो गई। फिलहाल आरोपी केप्सुल वाहन के चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश करने के उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button