मुख्यमंत्री के बजरंगी गुंडे बयान पर ओपी ने गहरी आपत्ति जताई

बजरंग बली हमारे अराध्य सबके लिए पूजनीय

रायगढ़ :- सूबे के मुखिया भूपेश बघेल द्वारा बजरंगी गुंडे के बयान पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने अपनी गहरी आपत्ति जताई है l जारी बयान में ओपी ने कहा मुख्यमंत्री की इस अमर्यादित भाषा के प्रयोग से न केवल आस्था पर चोट पहुंची है बल्कि मुख्यमंत्री के संवैधानिक पद की गरिमा को भी ठेस पहुंची है l ऐसे बयानों से समाज मे जहर घुल रहा l भूपेश बघेल को बजरंगी का आशय समझाते हुए कहा कि पूरे देश सहित छत्तीसगढ़ में प्रभु राम को मानने वाले भक्त हनुमान की भी श्रद्धा पूर्वक आराधना करते हैं l देश प्रदेश में धर्म संस्कृति से जुड़े सभी लोग बजरंग बली की आराधना करते है l बजरंग बली की आराधना करने वाला ही बजरंगी है l ऐसे भक्तों के लिए बजरंगी गुंडे जैसे आपातिजनक शब्दो का इस्तेमाल छत्तीसगढ़ जनमानस श्रद्धा का अपमान है l ओपी चौधरी ने ऐसे बयान को निंदनीय बताया l बजरंग बली को मानने वाले भगवा को मानने वाले लोगो के लिए वसूली जैसे शब्दो के इस्तेमाल पर भी नाराजगी जताते हुए ओपी ने कहा ईडी के छापे छत्तीसगढ़ की पहचान कोयला शराब की माफिया गिरी एवम सभी क्षेत्रों में वसूली के लिए स्थापित हो गई है l मुख्यमंत्री के इस आपत्तिजनक बयान से हर छत्तीसगढ़िया शर्मशार हुआ है l बतौर मुख्यमंत्री ऐसे बयान पर गहरी आपत्ति है l प्रदेश की जनता भक्तों का ऐसा अपमान नही सहेगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button