दुलाल शर्मा को बनाया गया प्रदेश यूथ कांग्रेस सोशल मीडिया की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य….

“भुपेश सरकार द्वारा बनाई गयी जनकल्याणकारी योजनाओं और उनका जमीनी और सोशल मीडिया स्तर पर करवाये जा रहे क्रियान्वयन के आधार जनता कांग्रेस पर दिखाएगी भरोसा :दुलाल शर्मा”

रायगढ़ :- खरसिया विधायक व उच्च शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री उमेश नंदकुमार पटेल के अत्यंत क़रीबी को प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा कल आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य की नियुक्ति युवा कांग्रेस सोशल मीडिया राष्ट्रीय प्रभारी श्री मनु जैन जी के द्वारा जारी की गई है जिसमें रायगढ़ ज़िला के युवा नेता – निर्वाचित ज़िला युवक कांग्रेस के महा सचिव दुलाल शर्मा को युवा कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया हैं l

दुलाल शर्मा ने कहा की भुपेश सरकार के 4 साल 6 महीने के काम प्रदेश में सक्रियता हमारे कांग्रेस के जीत का आधार बनेगें। कांग्रेस पार्टी 2023 विधानसभा चुनाव में जाने के लिये त्यारी मे लगी हुई है। 2018 के विधानसभा चुनाव में तीन चौथाई बहुमत से सरकार बनाने के बाद 4 सालों में जनता का भरोसा कांग्रेस के प्रति और बढ़ा है।

कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार के चार साल 6 महीने के विकास कार्यो, सरकार द्वारा बनाई गयी जनकल्याणकारी योजनाओं और उनका जमीनी स्तर और सोशल मीडिया पर करवाये जा रहे क्रियान्वयन के आधार पर चुनाव में जीत हासिल की जायेगी।
शर्मा ने कहा की कांग्रेस की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ के हर वर्ग के लिये सरकार ने काम किया। किसानों का कर्जामाफ हुआ, धान की भरपूर कीमत 2500 रू. से अधिक मिल रहा, तेंदूपत्ता संग्राहको के मानदेय बढ़ाया गया, 4.5 लाख से अधिक वन अधिकार पट्टो के पुनरीक्षण का काम कांग्रेस की सरकार ने किया। बस्तर जैसे नक्सली क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार के साथ सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधाओ को बढ़ाने के काम कांग्रेस की सरकार ने किया।
अतः शर्मा की नियुक्ति से रायगढ़ ज़िला सहित अन्य जिला युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों मे हर्ष व्याप्त है क्यूकि रायगढ़ ज़िला से पहली बार प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मीडिया मे अपने बीच के एक कार्यकर्ता का नाम पहुंचा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button