न्यूज़

देश की आजादी से भाजपा खुश नहीं थी, सत्ता में आने के बाद फिर से देश को भाजपा गुलामी की ओर धकेल रही है- देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री

सक्ती। भाजपा और उसके नेता सिर्फ देश को और देशवासियों को गुमराह करने में मगन है, धरातल से इनका कोई लेना देना नहीं है। जब जब इन्हें सत्ता मिली है तब तब ये सिर्फ देश की संपत्ति को उद्योगपतियों के हांथों में बेचते आए हैं, उक्त बातें वरिष्ठ कांग्रेसी देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री ने प्रधानमंत्री के मन की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहीं।
श्री अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा के नेता और देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन नरेंद्र मोदी सिर्फ एक एजेंडा लेकर चल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व के प्रधानमंत्रियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा देश में जो उद्योग लगाए वह देश को पहचान दिलाने व देश देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने साथ ही देशवासियों को रोजगार देने के नाम पर स्थापित किये थे। लेकिन जब भी भाजपा सत्ता में आती है तो उनके पास सिर्फ बेचने के अलावा कोई दूसरा काम होता ही नहीं है। देवेंद्र अग्निहोत्री ने आगे कहा कि भाजपा हमेशा से ही देशविरोधी गतिविधियों में रहती है सिर्फ सत्ता का सुख भोगने और अपने उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए ही कार्य करती है। देश की नवरत्न कंपनियों को बेचने का सिलसिला अटल बिहारी के दौर पर शुरू हुआ यही कारण था कि अटल बिहारी सरकार अगला चुनाव हारी और 10 सालों तक फिर कांग्रेस ने केंद्र में बैठ कर देशहित में कार्य किया। श्री अग्निहोत्री ने आगे कहा कि देश की जनता को गुमराह कर मंहगाई का डर दिखाकर भाजपा फिर 2014 में सत्ता में आई। लेकिन मंहगाई कम होने के बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही है। श्री अग्निहोत्री ने आगे कहा कि भाजपा की गलत नीतियों का ही नतीजा है कि आज पूरे देश के किसान आंदोलन करने मजबूर हुए और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहंकार में इतने चूर हैं कि मन की बात कर दिखावा करने में मस्त हैं लेकिन किसानों के लिए बनाए अपने काले कानून पर एक भी शब्द बोलने के लिए समय हैं। लोकतंत्र मानों भाजपा नेताओं में बचा ही नहीं है। देश आज कई संकट से गुजर रहा है उसमें किसानों के साथ सत्तासीन भाजपा द्वारा प्रहार पर प्रहार किया जा रहा है। भाजपा को गरीब किसानों ने ही वोट देकर सत्ता में बिठाया। लेकिन प्रधानमंत्री मंत्री तो लगता है देश के कुछ पूंजीपतियों के चौकीदार बनकर बैठे हुए है। देश का खरबों रुपया कुछ चोर उद्योगपति लेकर भाग गए, बचा कुचा देश के कुछ उद्योगपति को मोदी जी ने सौंप दिया, क्या भाजपा इन उद्योगपतियों के लिए ही जनता को गुमराह कर सत्ता में आई और अब धीरे धीरे सरकारी उद्योगों को, रेलवे को, और नवरत्न कंपनियों को अपने मालिक उद्योगपतियों की झोली में डालती जा रही है। श्री अग्निहोत्री ने आगे कहा कि भाजपा और इनके नेताओं व संगठन के लोगों को आजाद भारत रास नहीं आ रहा है यही कारण है कि ये सिर्फ एक ही एजेंडे पर काम करते हुए भारत को चंद उद्योपतियों के हाथों फिर से बेच कर गुलाम बनाने के लिए काम कर रहें हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button