
Raigarh News : धरमजयगढ़ से दिल दहला देने वाली दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां दर्जनों सेना के जवान दुर्घटना का शिकार हो गए है। जैसे ही इसकी खबर धरमजयगढ़ में पहुंची मानो हड़कंप सा मच गया सभी घायल जवानो को एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ लाया गया है जिनका इलाज किया जा रहा।

Also Read: Raigarh News : एसडीएम रमेश मोर द्वारा मतदाताओं को शपथ के साथ चलाया हस्ताक्षर अभियान


Raigarh News : वही घटना में कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । घायल जवान से पूछने पर पता चला की वह सभी बस में चाल्हा की ओर दुसरे बुथ केंद्रों पर चुनाव ड्यूटी जा रहें थे। और बस में लगभग 30-40 जवानो की संख्या थी। अचानक मोड़ पर ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस पेड़ से जा टकराई जिस कारण कई जवान घायल हो गए। धायल जवानों को उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल पहुँचाया गया है।














