नशीले इंजेक्शन के साथ आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन निजात का कोरिया में दिख रहा है असर

थाना चिरमिरी-
कोरिया पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे निजात कार्यक्रम के फल स्वरूप नारकोटिक्स एवं अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कोरिया संतोष कुमार सिंह द्वारा सख्त कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त होने पर कोरिया जिले में लगातार सट्टा, जुआ, शराब एवं कबाड़ का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य दिनांक 9 सितंबर 2021 को टाउन भ्रमण के दौरान मुखबीर सूचना अनुसार हल्दीबॉडी हरकेश्वर उर्फ रिंकू कश्यप गांधी ग्राउंड छोटे बाजार में मोटरसाइकिल में नशीला टेबलेट इंजेक्शन रखकर बिक्री कर रहा है जिसकी सूचना पर सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, आरक्षक अमित जैन, यशवंत ठाकुर, दिनेश यादव, महिला आरक्षक राधा सिंह के साथ घेराबंदी कर हरिकेशवर उर्फ रिंकू कश्यप को पकड़ कर तलाशी ली, जिसके पेंट की जेब से भरा हुआ एविल इंजेक्शन तथा मोटरसाइकिल की तलाशी लेने पर टूल बॉक्स के अंदर पारदर्शी पन्नी में मादक पदार्थ नशीली एविल इंजेक्शन 3 नग प्रत्येक में 10-10ml कुल 30ml रेक्स्को जेसिक इंजेक्शन 01 नग 2 ml का , टी जेसिक इंजेक्शन दो नग प्रत्येक में दो-दो ml इस्पाजमो प्रोक्सिवान कैप्सूल 16 नग डाईक्लोफेनाक इंजेक्शन 38 प्रत्येक में 3 -3ml कुल नया कुल 9 एम एल जुमला कीमती ₹5000रुपये एवं स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक सी जी 16 सी एफ 4716 कीमती करीब ₹60000र रुपये एवं एक पुराना टैंको कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन ₹3000 को आरोपी के कब्जे से जब कर नारकोटिक्स एक्ट के तहत थाना चिरमिरी में अपराध क्रमांक 316/21 धारा 22 (क) एन डी पी एस के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी हरि केश्वर उर्फ रिंकू कश्यप को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button