धमतरी: सत्याग्रहियों के लिए युवामोर्चा ने किया सत्याग्रह का शंखनाद
धमतरी -: कंडेल नहर सत्याग्रह के एक सौ वर्ष पूरे होने के बाद इस स्मृतियों को सहेजने के लिए शासन प्रशासन स्तर पर कोई भी फोर्स कार्य न किया जाना गांधी जी के समग्र स्वतंत्रता आंदोलन में क्षेत्र के उपस्थिति पर प्रश्नचिन्ह उठाए जाना है उक्त मांग की ओर ध्यान आकर्षित कराने के लिए युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा के नेतृत्व में सत्याग्रहीयो को समुचित स्थान देकर उनके योगदान के प्रति श्रद्धा व आस्था को प्रकट करने के लिए सत्याग्रह आंदोलन का शंखनाद गांधी प्रतिमा के समक्ष सेंचुरी गार्डन में किया गया जिसका शुभारंभ सुबह महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए विधायक रँजना डिपेन्द्र साहू ने किया तथा उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य का विषय है कि पूरे राज्य व देश में स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले लोग आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं इन्हें उचित स्थान देना हर सार्वजनिक जीवन जीने वाले व्यक्ति के समक्ष तीर्थ के समान है विरोधी विचारधारा के लोग इस कर्तव्य से अपने आप को इतिश्री कर रहे हैं युवा मोर्चा के साथी अब इनको ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जो बीड़ा उठाए हैं वास्तव में अभी बंदनी योग्य है वही मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा ने युवा शक्तियों को आह्वान किया कि महात्मा गांधी जी ने देश को विदेशी आक्रांता से आजादी दिलाई तो अब समय आ गया है जब देश के भीतर के गद्दारों से भारत माता को आजादी दिलाने के लिए युवा वर्ग को लड़ाई लड़ने आगे आना होगा क्योंकि जिन लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दम पर लंबे समय तक देश में राज किया वह मात्र खानापूर्ति कर रहे हैं।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री कवींद्र जैन,अरविंदर मुंडी,नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा,चेतन हिंदूजा,विजय साहू,पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रियंका सिन्हा,पार्षद गण सरिता असाई,प्राची सोनी,दीपक गजेंद्र,हेमंत बंजारे,विजय साहू,लक्की डागा,सरिता यादव,उमेश साहू,अभिषेक शर्मा,कुलेश सोनी,जय हिंदूजा,आशीष शर्मा,पवन गजपाल,आकाश गुप्ता सहित युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।