अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

नए बेकाबू वायरस से ब्रिटेन में हड़कंप, भारत ने भी बुलाई आज बैठक

कोरोना वायरस से दुनिया में लगातार लोग प्रभावित हो रहे हैं। इसी कारण से दुनिया के कई देश फिर से पाबंदियां लगा रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस का नया प्रकार ब्रिटेन में संक्रमण को तेजी से फैलाने के लिए जिम्मेदार है। ब्रिटेन की सरकार द्वारा वायरस के नए प्रकार के नियत्रंण से बाहर होने की चेतावनी जारी करने के बाद कड़े प्रतिबंध की घोषणा की है। वहीं भारत ने देश को इसकी चपेट में आने से बचाव के कदम तय करने के लिए आज संयुक्त निगरानी समूह की बैठक बुलाई है।

ब्रिटेन ने खुद माना है कि कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसलिए ब्रिटेन सरकार ने टियर 4 के प्रतिबंध का एलान किया है। टियर 4 सबसे कड़ा प्रतिबंध है जिसे ब्रिटेन के कुछ इलाकों में लगाने का एलान किया गया है। साथ ही सरकार ने बताया है कि इस दौरान क्या बंद रहेगा और क्या खुलेगा?

सरकार ने सख्त चेतावनी दी है कि टियर 4 क्षेत्रों में जिम और अवकाश केंद्रों जैसे स्वीमिंग पूल जैसी जगहों पर काम करने वाले हजारों लोगों की नौकरियां खतरे में है। ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन के आने के बाद भी ये सब एक महीने तक बंद रह सकता है।

वहीं स्वास्थ्य सचिव मैट हैनकॉक ने बताया कि ब्रिटेन में लगाए गए नए टियर 4 प्रतिबंधों को जल्द नहीं हटाया जाएगा, जब तक नए स्ट्रेन को काबू करना मुश्किल है या फिर जब तक हमारे पास वैक्सीन नहीं आ जाती।

ह्यू एडवर्ड्स, यूके एक्टिव के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष हैं। यूके एक्टिव एक निकाय है जो 4000 से अधिक जिम और अवकाश केद्रों का प्रतिनिधित्व करता है। मैट हैनकॉक के बयान को लेकर उनका कहना है कि टियर 4 प्रतिबंधो से सभी तरह के व्यवसाय पर असर पड़ेगा, विशेष रूप से शारीरिक गतिविधि वाले क्षेत्रों पर जैसे जिम, स्वीमिंगपूल जिनकी डिमांड नए साल पर काफी बढ़ जाती है। 

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में नया टियर 4 प्रतिबंध हजारों जिम, पूल और अवकाश केंद्रों को प्रभावित करेगा, जिससे उनके भविष्य और लोगों के रोजगार पर भी असर पड़ेगा। साथ ही कहा कि व्यवसायों के जीवित रहने के लिए सरकार से सहायता आवश्यक होगी।

हालांकि नए नियमों के तहत, आउटडोर खेल सुविधाएं जिनमें गोल्फ कोर्स, टेनिस कोर्ट और आउटडोर स्विमिंग पूल को खोलने की अनुमति है। जिसमें अकेला व्यक्ति या दो अलग-अलग जगहों के व्यक्ति एक साथ खेल सकते हैं।

साथ ही लोगों को सड़क पर एक अन्य व्यक्ति के साथ दौड़ने की इजाजत है और साइकिल भी चला सकते हैं। इसके साथ ही विकलांग लोगों को भी बाहरी खेल खेलेन की सरकार ने अनुमति दी है।

टियर 4 में 17.7 मिलियन (एक करोड़ 77 लाख) लोगों के लिए अधिकांश जमीनी स्तर के खेल को फिर से रोक दिया गया है, एक ऐसा क्षेत्र जिसमें पूरा लंदन और अधिकांश दक्षिण पूर्व का क्षेत्र शामिल है।

बता दें कि प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने तीन परिवारों को उत्सव की अवधि में पांच दिनों के लिए घर के अंदर एकसाथ उठने-बैठने की अनुमति देने की योजना को अचानक समाप्त कर दिया था। साथ ही उन्होंने लंदन और दक्षिणपूर्व इंग्लैंड में मार्च में लागू राष्ट्रीय लॉकडाउन जैसे ही टियर-4 स्तर का प्रतिबंध घोषित कर दिया था। 

हैनकॉक ने स्काई न्यूज से कहा, इंग्लैंड की करीब एक तिहाई जनसंख्या को घर के अंदर ही रहने के लिए बाध्य करने वाले कठोर प्रतिबंध कोरोना वायरस वैक्सीन ज्यादा बड़े पैमाने पर उपलब्ध होने तक लागू रह सकते हैं।

हालांकि विपक्षी लेबर पार्टी के नेता केर स्टार्मर ने प्रतिबंधों के लिए देरी से निर्णय लेने पर पीएम जॉनसन की आलोचना की। उन्होंने कहा, एक बार फिर प्रधानमंत्री ने निर्णय लेने के लिए 11वें घंटे तक इंतजार किया।

चेतावनी की घंटी कई सप्ताह पहले ही बज चुकी थी, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी अनदेखी की। उन्होंने देश से कहा कि आगे बढ़ो और छोटा सा क्रिसमस मनाओ। अब तीन दिन बाद वे लाखों परिवारों से अपनी योजनाओं को खत्म करने के लिए कह रहे हैं।

मूल वायरस से 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है नया प्रतिरूप
ब्रिटिश मंत्री का कहना है कि डेनमार्क, नीदरलैंड्स और ऑस्ट्रेलिया में पहचाना जा चुका कोरोना वायरस का नया प्रतिरूप अपने मूल रूप के मुकाबले 70 फीसदी ज्यादा संक्रामक है, लेकिन इस बात के सबूत नहीं है कि यह ज्यादा घातक और गंभीर बीमारी का कारण है या नहीं।

ब्रिटिश वायरस से भारत में भी चिंता, आज होगी बैठक
ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के 70 फीसदी ज्यादा घातक प्रतिरूप ने भारत में भी चिंता का माहौल बना दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश को इसकी चपेट में आने से बचाव के कदम तय करने के लिए सोमवार को संयुक्त निगरानी समूह की बैठक बुलाई है।

एक सूत्र ने बताया, ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए प्रतिरूप पर चर्चा के लिए स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) की अध्यक्षता में सोमवार को संयुक्त निगरानी समूह की बैठक होगी। भारत में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि डॉ. रॉडरिको एच. ऑफ्रिन के भी बैठक में शामिल होने की संभावना है।

डॉ. ऑफ्रिन को भी भारत सरकार ने अपने संयुक्त निगरानी समूह में सदस्य के तौर पर शामिल किया हुआ है। बता दें कि कई यूरोपीय देशों ने पहले ही वायरस के इस घातक प्रतिरूप का प्रसार रोकने के लिए ब्रिटेन से आने वाले विमानों पर पाबंदी लगा दी है।

वायरस के नए रूप से घबराकर कई देशों ने रोकी ब्रिटिश फ्लाइट
यूरोपीय संघ के कई देशों ने रविवार को ब्रिटेन से विमानों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया। यह कदम ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया प्रतिरूप पकड़े जाने के बाद उठाया गया है। ब्रिटेन के लिए यात्रा पर प्रतिबंध घोषित करने वाले देशों में फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, इटली और स्वीडन प्रमुख रहे।

चेक रिपब्लिक ने ब्रिटेन से आने वालों के लिए कठोर क्वारंटीन घोषित किया है। पूरे यूरोप में हाई स्पीड ट्रेन संचालित करने वाले ऑपरेटर यूरोस्टार ने लंदन, ब्रसेल्स और एमस्टडर्म के बीच चलने वाली सभी ट्रेनों को सोमवार से रद्द कर दिया है।

हालांकि लंदन-पेरिस रेलमार्ग चालू रहेगा। यूरोप से इतर देशों में इस्राइल ने भी ब्रिटेन, डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका से आने वाली फ्लाइटों को रोक दिया है। उधर, आयरलैंड ने भी ब्रिटेन से सटी सीमाएं सील करते हुए वहां से आने वाले विमान और फेरी सेवा का आवागमन बंद कर दिया है।

इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इटली ने ब्रिटेन में पाए जाने वाले कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित एक मरीज का पता लगाया है। रोगी और उसका साथी पिछले कुछ दिनों में ब्रिटेन से लौटे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button