
रायगढ़ l इप्टा के राष्ट्रीय नाट्य समारोह के अंतर्गत आज छत्तीसगढ़ी लोक संगीत का कार्यक्रम होगा जिसमें प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम तिवारी “विराट” एवं उनके साथियों द्वारा लोकगायन की प्रस्तुति होगी।
इप्टा रायगढ़ द्वारा पोलिटेक्निक ऑडिटोरियम में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह रंग अजय के आज तीसरे दिन शाम 7 बजे से छत्तीसगढ़ी लोक संगीत कार्यक्रम होगा जिसमें लोक गायिका पूनम तिवारी अपनी प्रस्तुति देंगी l श्रीमती पूनम तिवारी की कला यात्रा बचपन से ही शुरू हो गयी थी l यु कहे कि पूनम तिवारी को कला विरासत में मिली है तो भी कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी l उनकी माता राधा सोनवानी व पिता नारायण राव भी कला के क्षेत्र से ही है l 9 वर्ष की उम्र से ही विभिन्न नाचा पार्टियों से नाच गाना की शुरुवात पूनम तिवारी ने की थी l श्रीमती पूनम तिवारी ने 1984 से 2005 तक प्रसिद्ध रंगकर्मी पद्म श्री हबीब तनवीर के निर्देशन में अनेक नटको में अभिनय किया l श्रीमती पूनम तिवारी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर लंदन, पेरिस, जर्मनी, फ़्रांस, स्वीड़न, रूस,बांग्लादेश, मिश्र व शिकागो सहित भरत के विभिन्न प्रदेशो में भी अपनी प्रस्तुति दी है l श्रीमती पूनम तिवारी ने सामाजिक क्षेत्र में सॉंग एन्ड ड्रामा के तहत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व झारखण्ड के आदिवासी इलाको में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जनसंख्या नियंत्रण, एड्स जागरूकता अभियान एवं नक्सल छोड़ो अभियान में भी अपनी भूमिका निभाई है l पारम्परिक देवार गीत व नाचा शैली का मिश्रण भी उनकी गायकी में देखने को मिलता है l