
नगरपंचायत बगीचा के वार्ड क्रमांक 12 कुरूमकेला के संपूर्ण क्षेत्र को आगामी 01 जनवरी 2021 दिवस के लिए घोषित किया गया कन्टेनमेंट जोन
जशपुरनगर 26 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे के निर्देशन में बगीचा विकसखंड के नगरपंचायत बगीचा वार्ड क्रमांक 12 कुरूमकेला में 09 व्यक्ति के नोवल कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने के कारण संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए बगीचा विकासखंड के नगर पंचायत बगीचा के उत्तद दिशा में वन विभाग गोदाम, दक्षिण दिशा में गुप्ता स्टेशनरी कुरूमकेला, पूर्व दिशा में जनपद पंचायत के सामने मार्ग और पश्चिम दिशा में पुराना नगरपंचायत गायत्री मंदिर व्यायाम शाला तक के परिधि क्षेत्र के सम्पूर्ण परिसर को 01 जनवरी 2021 के रात्रि 11.59 बजे तक के लिए अथवा आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिए कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत अत्यावश्यक वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति तथा अपरिहार स्वास्थ्यगत आपातकालिन परिस्थितियों को छोड़कर जोन में जाने या आने पर पूर्ण प्रतिबंद्ध रहेगा। कन्टेनमेंट क्षेत्र के निवासी बिना किसी सक्षम अधिकारी के अनुमति के अपने घरों से बाहर किसी भी परिस्थिति में नहीं निकलेंगें। चिन्हांकित क्षेत्र में पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा। क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकानें, आॅफिस, एवं अन्य वाणिज्यक प्रतिष्ठान अगले आदेश पर्यन्त तक बंद रहेगें।
कन्टेनमेंट जोन के अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यदि किसी भी प्रकार की आवश्यकता होती है तो उसके लिए कार्यालय द्वारा आदेश प्रसारित किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी द्वारा पहुंच सेवा के माध्यम से आवयश्यक वस्तुओं की आपूर्ति उचित दरों पर की जाएगी। इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र में शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य निगरानी,सैम्पल की जांच आदि आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी।