अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
नगर पंचायत बगीचा में हुआ कोरोना विस्फोट…. आज 9 लोग आए कोरोना के चपेट में…..
जशपुर बगीचा 25 दिसंबर 2020
/ जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत बगीचा मे आज 9 और लोगों की कोरोना संक्रमित होने की खबर आ रही है, मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 12 से एक ही परिवार से आठ और लोग एवं तहसील चौक के एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होना बताया जा रहा है। आपको बता दें कि आज जिस परिवार में आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं उनके घर में 1 दिन पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान की गई थी।