अन्य राज्यों की
नदी में बह गई पर्यटकों से भरी कार, हादसे में 9 लोगों की मौत
देहरादून: उत्तराखंड के नैनीताल के रामनगर से बड़ी खबर सुनने के लिए मिली है. जहां ढेला नदी में पर्यटकों से भरी अर्टिगा कार पानी के बहाव में फस कर गई है. इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. जिनमें से चार के शव बरामद कर लिए गए हैं और एक को लड़की को सुरक्षित निकाला जा चुका है. सभी पर्यटक पंजाब के रहने वाले कहे जा रहे हैं. कुमाउं DIG आनंद बहरन ने हादसे की पुष्टी की है.
बता दें कि घटना सुबह 5 बजे की है बताई जा रही है. हादसे के उपरांत अबतक चार शव निकाले जा चुके है. कार में अभी भी 5 और शव फसे होने की बात कही जा रही है. जिनको निकालने की कोशिश भी जारी है.