
नवनिर्मित जैतखाम में सतनामी समाज ने चढ़ाया पालो, मनाया गया जयंती
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम कुम्हारी में बाबा गुरू घासीदास की 264 जयंती के अवसर पर नवनिर्मित जैतखाम पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुम्हारी की सरपंच श्रीमति कल्याणी नुतन पैकरा, उप सरपंच प्रतिनिधि महासिंग यादव, कन्हैयाचंद कोसले व पंचगणों की उपस्थिति में 18 दिसम्बर दिन शुक्रवार को पूजा अर्चना पश्चात पालो चढ़ावा का कार्यक्रम कर धूमधाम से जयंती मनाया गया। इस मौके पर सरपंच कल्याणी पैकरा ने कहा कि सतनाम पंथ एवं मनखे-मनखे एक समान की विचारधान के प्रवर्तक रहे बाबा गुरू घासीदास ने जनमानस में सत्य, पे्रम, करूणा, सामाजिक सद्भाव एवं एकता का संदेश दिया। सामाजिक कुरितियों, भेदभाव मिटाने के लिए काम करते हुए बाबा संत गुरूघासीदास ने सत्यनाम को प्रचारित कर सामाजिक चेतना का सूत्रपात भी किया। इस दौरान भागवत लोधी, रवि साहू, अश्वनी कोसले, पूर्व सरपंच बेदराम बंजारे, रमेश कोसले, श्याम कुमार, आजुराम सोनवानी, छबिराम, झांसी राम, किरण, राजेश साहू, राजबाई, आरती, रामायण, आसीन, साधिन, अंजली, केरा, घनश्याम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थि रहे।