रायगढ़। आज शाम करीब 16:00 बजे कोतरा रोड थाना में मुखबिर सूचना मिली जिसकी जनकारी पर कोतरारोड़ पुलिस द्वारा ग्राम नवरंगपुर नहर किनारे युवा फड पर दबिश दिया गया जहां आठ जुआरी 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गए आरोपियों के पास एवं फड से ₹14,670 नकद एवं 52 पत्ती ताश की जब्ती की गई है आरोपियों पर थाना कोतरारोड़ में अपराध क्रमांक 246/20 20 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी कोतरा रोड द्वारा जुआरियों को कड़ी चेतावनी देकर पृथक से प्रतिबंधात्मक का
र्यवाही भी की गई है।
मौके पर पकड़े गए जुगाड़ियान –
- दिनेश कुमार डनसेना पिता रामप्रसाद उम्र 26 वर्ष ग्राम कोडतराई थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़
- दुर्गेश कुमार यादव पिता गोपाल प्रसाद यादव उम्र 26 वर्ष ग्राम कोडतराई
- श्याम चौहान पिता राम रतन उम्र 32 वर्ष ग्राम नवरंगपुर
- रामप्रसाद सिदार पिता चमार सिंह उम्र 45 वर्ष ग्राम भातपुर
- दिलीप यादव पिता विशंभर यादव उम्र 31 वर्ष ग्राम अवरदा थाना खरसिया जिला रायगढ़
6.प्रमोद जांगड़े पिता चेतन प्रसाद जांगड़े उम्र 33 वर्ष ग्राम तेलीकोट थाना खरसिया जिला रायगढ़ - सत्य नारायण श्रीवास पिता लक्ष्मी प्रसाद श्रीवास उम्र 30 वर्ष ग्राम भातपुर नवरंग पुर थाना कोतरा रोड
- जागेश्वर राठौर पिता नंदराम राठौर उम्र 42 वर्ष ग्राम नवरंगपुर
…..